जहानाबाद। जिले के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर तीन छात्राओं ने छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। घटना के विरोध में बुधवार को स्कूल परिसर में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। मामला मलहचक मोड़ के पास स्थित राजकीय उर्दू मिडिल स्कूल का है। आरोपित प्रिंसिपल की पहचान संजय के रूप में हुई है जो हंगामे से पहले ही चोरी-छिपे फरार हो गया।

गलत तरह से छूने का आरोप

पीड़ित छात्रा की एक सहेली ने बताया कि प्रिंसिपल ने उसकी दोस्त को जबरन बेंच पर लिटा दिया और उसका मुंह दबाकर शरीर के अलग-अलग हिस्सों को गलत तरीके से छूने लगा। उसने कहा कि अगर कोई कमरे में आए तो अलमीरा में छिप जाएंगे और चिल्लाने से मना किया।

केबिन में ले जाने की कोशिश

एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह छठी कक्षा में पढ़ती है। बुधवार को उसकी तबीयत खराब थी इसलिए वह क्लास में अकेली आराम कर रही थी। उसी दौरान प्रिंसिपल क्लास में आया और गलत तरीके से छूते हुए उसे केबिन में ले जाने की कोशिश करने लगा। विरोध करने पर उसने जबरदस्ती हाथ पकड़कर घसीटने का प्रयास किया। छात्रा के चिल्लाने पर अन्य बच्चे मौके पर पहुंच गए जिसके बाद प्रिंसिपल स्कूल छोड़कर फरार हो गया।

तीन छात्राओं के साथ छेड़खानी

पीड़ित छात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि प्रिंसिपल ने उसके अलावा दो अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी की कोशिश की है। एक शिक्षिका ने बताया कि प्रिंसिपल पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है और उसे तुरंत हटाकर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद स्थिति को शांत कराया। हंगामे के दौरान धक्का-मुक्की में एक शिक्षिका की तबीयत भी बिगड़ गई। पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है और शिक्षा विभाग को भी मामले की सूचना दे दी गई है। शिक्षा विभाग के अधिकारी नरेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित छात्राओं और उनके परिजनों से बातचीत की।