सीवान। बिहार के सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में गोलीबारी हुई है. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बड़हरिया थाना क्षेत्र भलवापुर गांव निवासी लड्डन मियां की बेटी की शादी थी. इस दौरान सभी रस्म-रिवाज निभाए जा रहे थे. इसी दौरान शादी समारोह में अचानक से गोली चलने लगी. जिसमें दो लोगों को गोली लग गई.
बड़हरिया के थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मृतक की पहचान झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले मोहम्मद फैज के रूप में की गई है. मृतक रिश्तेदार लड्डन मियां के घर शादी समारोह में शरीक होने आया था.
उन्होंने बताया कि घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
BIG BREAKING : कांग्रेस विधायक के बेटे ने की आत्महत्या, कनपटी पर पिस्तौल रख कर चलाई थी गोली
बड़हरिया के थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गोलीबारी खुशी की माहौल में हुई है या अपराधियों ने शादी समारोह में आकर इस वारदात को अंजाम दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक