कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में विजयाराजे सिंधिया कन्या विद्यालय (Vijayaraje Scindia Girls School) मुरार में बीएड परीक्षा चल रही है. जिसमें एक सॉल्वर पकड़ा गया है. बिहार के सुपौल का सिकेन्द्र यादव परीक्षा देते पकड़ाया है. सुनील कुमार महतो की जगह परीक्षा (solver caught giving B.Ed exam) दे रहा था. परीक्षा के दौरान फोटो मिसमैच होने पर सॉल्वर पकड़ा गया.
दरअसल शुक्रवार को बीएड फर्स्ट सेमेस्टर की तीसरा पेपर था. इसमें परीक्षार्थी सुनील कुमार महतो की जगह बिहार के सुपौल गांव का रहने वाला सिकेन्द्र यादव परीक्षा दे रहा था. केंद्राध्यक्ष ने उसे मुरार पुलिस के हवाले कर दिया है. मुरार पुलिस आरोपी सिकेन्द्र यादव से पूछताछ कर रही है. सॉल्वर बिहार से ग्वालियर परीक्षा देने आया था. एक मार्च काे ग्वालियर के साइंस कॉलेज में भी बिहार की लेडी सॉल्वर पकड़ी गई थी.
ASP राजेश दंडोतिया ने बताया कि बीएड की परीक्षा में परीक्षार्थी सुनील कुमार महतो की जगह सिकेन्द्र यादव परीक्षा दे रहा था, जिसे पकड़ा गया है. मुरार थाने में दोनों आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. दोनों ही आरोपी बिहार के रहने वाले हैं. इससे पहले भी एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus