कुंदन कुमार/ पटना। बिहार में खेल प्रतिभाओं को निखारने और ग्रामीण क्षेत्रों तक खेल सुविधाएं पहुंचाने के उद्देश्य से खेल विभाग बिहार स्पोर्ट्स महासंग्राम की शुरुआत करने जा रहा है। खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बताया कि इस पहल के तहत जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक खेल क्लबों का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। विभाग का लक्ष्य है कि गांव और प्रखंड स्तर के खिलाड़ियों को भी बेहतर प्रशिक्षण और प्रतियोगिता का अवसर मिले।

मंत्री ने कहा कि सरकार प्रखंड स्तर तक स्टेडियम और बुनियादी खेल सुविधाएं विकसित करने की दिशा में लगातार काम कर रही है, ताकि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए उचित माहौल मिल सके। खिलाड़ियों का चयन पहले प्रखंड स्तर पर, फिर जिला और उसके बाद राज्य स्तर पर किया जाएगा। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को राज्य की टीमों में शामिल किया जाएगा, जो अन्य राज्यों में प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिहार सरकार खेलों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी भी दे रही है और पहले भी कई खिलाड़ियों को नियुक्ति मिल चुकी है। हालांकि, नीट छात्रा मामले पर पूछे गए सवाल का मंत्री ने कोई जवाब नहीं दिया।