पटना। बिहार में उद्यमिता और स्टार्टअप संस्कृति को नई दिशा देने के लिए 24 अगस्त 2025 को पटना के रविंद्र भवन में स्टार्टअप समिट 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत आयोजित होगा। इस समिट का उद्देश्य राज्य में रोजगार के अधिक अवसर पैदा करना और हर जिले में सफल स्टार्ट-अप खड़े करना है।

उपमुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

समिट का आयोजन सुबह 10 बजे से होगा और इसका उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी करेंगे। समिट में उद्यमियों, कॉर्पोरेट जगत से जुड़े दिग्गजों और युवा प्रतिभाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी होगी।

350 से अधिक स्टार्टअप जुड़े

इस मुहिम के सूत्रधार आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने पटना के विद्यापति भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अब तक 2.5 लाख से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं, जिनमें 15 हजार से अधिक उद्यमी और कॉर्पोरेट क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।
लगभग 350 स्टार्ट-अप्स पहले ही इस मुहिम का हिस्सा बन चुके हैं। लक्ष्य है कि 2028 तक बिहार के हर जिले में कम से कम 5 सफल स्टार्ट-अप स्थापित किए जाएं, जिनमें प्रत्येक में 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिले।

“बिहार उद्यमिता सम्मान” का सम्मान

समिट के दौरान राज्य के 21 ऐसे स्टार्ट-अप्स को “बिहार उद्यमिता सम्मान” दिया जाएगा, जिन्होंने 100 से अधिक लोगों को रोजगार दिया है या जिनमें आगे बढ़ने की जबरदस्त संभावनाएं हैं। इन चयनित स्टार्ट-अप्स को कुल 21 लाख रुपये की फंडिंग भी दी जाएगी।

बिहार विजन 2047 का ड्राफ्ट होगा जारी

समिट में “ड्राफ्ट बिहार विजन 2047” दस्तावेज जारी किया जाएगा। इसके सुझावों को अंतिम रूप देकर 21 दिसंबर 2025 को बेंगलुरु में होने वाले “बिहार @2047 विजन कॉन्क्लेव” में राज्य को समर्पित किया जाएगा।

बिहार के स्टार्टअप्स का प्रचार

विकास वैभव ने बताया कि इस अभियान के तहत पिछले कुछ वर्षों में पटना, दिल्ली, मुंबई, दुबई, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु जैसे शहरों में बड़े आयोजन हो चुके हैं। अब तक 2200 से ज्यादा कार्यक्रम आयोजित हुए हैं, जिनमें हजारों लोग शामिल हुए। बेगूसराय, आरा, सासाराम, छपरा और वैशाली में भी बड़े स्तर पर जन संवाद हुए, जिनमें स्थानीय युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। यह समिट बिहार के स्टार्टअप इकोसिस्टम को नई पहचान देने के साथ ही युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में मजबूत आधार देगा।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें