Bihar News: बिहार एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के बैरिया निवासी एक कुख्यात अपराधी को पिपरा कोठी से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी को फिलहाल पश्चिमी चंपारण के एक थाने में रखकर गहन पूछताछ की जा रही है।
लड़की अपहरण मामले में गया था जेल
सूत्रों के अनुसार, यह वही अपराधी है जिसे करीब 3 माह पहले कांटी के नरसंडा चौक पर एक लड़की के अपहरण मामले में पकड़ा गया था। उस दौरान स्थानीय लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था। मामले में केस दर्ज होने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था, लेकिन हाल ही में वह जमानत पर बाहर आया था।
कई थानों में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस का कहना है कि जेल से छूटने के बाद उसने फिर से आपराधिक गतिविधियों में सक्रियता बढ़ा दी थी। शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ पिपरा कोठी में मटन खाने पहुंचा, तभी एसटीएफ ने कार्रवाई कर उसे दबोच लिया। जानकारी के मुताबिक, उसके खिलाफ कांटी, अहियापुर समेत कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल एसटीएफ और संबंधित जिलों की पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: बेगूसराय में मेला देखने गई नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या, पूर्व मंत्री के पोखर में मिला शव
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें