Bihar News: बिहार में पहली बार हो रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स की रविवार को भव्य शुरुआत हुई. पटना, राजगीर, बोधगया व भागलपुर में विभिन्न स्पर्धाएं हुईं. पहले दिन राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में वॉलीबाल, ज्ञान भवन में जूडो, राजगीर के इंडोर हाल में कबड्डी, गया में मलखंब व भागलपुर के सैंडी कंपाउंड मैदान में तीरंदाजी की स्पर्धाएं आयोजित हुईं.

बिहार को मिली करारी हार 

दरअसल, वॉलीबॉल के महिला वर्ग में मेजबान बिहार का मुकाबला पुल ए के पश्चिम बंगाल की टीम से हुआ. मैच में शुरू से ही पश्चिम बंगाल ने बिहार की टीम पर दबाव बनाए रखा. नतीजा यह हुआ कि बिहार की टीम मुकाबले में एक सेट भी नहीं जीत पाई.

पाटलिपुत्र खेल परिसर में हुआ मैच 

पाटलिपुत्र खेल परिसर में वॉलीबाल मैच की शुरुआत महिला वर्ग में राजस्थान और पश्चिम बंगाल के बीच मुकाबले से हुई. पहले दिन पश्चिम बंगाल ने तीन सेट जीतकर राजस्थान को हराया. दूसरा मुकाबला जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बीच खेला गया. जम्मू कश्मीर ने तीन सेट जीतकर उत्तराखंड को हराया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कह दी ये बड़ी बात 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें