कुंदन कुमार/ पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राज्य में राजनीतिक और सामाजिक सरगर्मी लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में शिक्षक अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार सड़क पर उतर रहे हैं। कभी STET परीक्षा आयोजित करने की मांग तो कभी TRE 4 परीक्षा को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है। आज पटना में बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला, जब बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने जदयू कार्यालय के सामने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
TRE 4 परीक्षा में उम्र सीमा में छूट दी जाए
अभ्यर्थियों की प्रमुख मांग है कि आगामी TRE 4 परीक्षा में उम्र सीमा में छूट दी जाए। उनका कहना है कि सरकार और शिक्षा विभाग ने पहले ही घोषणा की थी कि TRE 4 परीक्षा विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित करवाई जाएगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों की आयु सीमा पार हो चुकी है, वे अब परीक्षा से वंचित हो रहे हैं।
तत्काल समाधान निकाला जाए
प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा विभाग के मंत्री सुनील कुमार से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेकर तत्काल समाधान निकाला जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो चुनाव से पहले आंदोलन और तेज किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें