कुंदन कुमार, पटना. Bihar School Holiday: बिहार के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर आई है. बिहार सरकार ने सरकारी विद्यालय के छठ महापर्व के दौरान खरना के दिन भी अवकाश घोषित कर दिया है. अब सरकारी विद्यालयों में 6 नवंबर से 9 नवंबर तक अवकाश रहेगा. 

बता दें, नहाए खाए और खरना के दिन विद्यालय में छुट्टी नहीं रहने के कारण शिक्षक संघ ने विरोध किया था. इस संबंध में शिक्षक संगठनों ने शिक्षा विभाग और सीएम नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा था.

फिलहाल शिक्षा विभाग ने छठ महापर्व के दौरान एक दिन की छुट्टी बढ़ा दी गई है. हालांकि शिक्षक संघ 31 अक्टूबर से 9 नवंबर तक की छुट्टी की डिमांड कर रहे थे, लेकिन सरकार ने सिर्फ एक दिन की छुट्टी ही बढ़ाई है. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षक संघ अभी संतुष्ट नहीं है.

पहले जारी आदेश में 7-9 नवंबर तक अवकाश घोषित किया गया था. ऐसे में 5 और 6 नवंबर को छठ पूजा के दौरान नहाय-खाय एवं खरना के दिन भी स्कूल खुले रहने का कैलेंडर जारी हुआ था.

इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav Attacks On Nitish Kumar: नीतीश कुमार पर लालू यादव का बड़ा हमला, गिरिराज सिंह से की तुलना, कहा- दंगा फसाद कैसे करा देगा?

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m