Bihar Jobs News: बिहार स्टेट पावर कंपनी लिमिटेड ने तकनीशियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. पंजीकृत उम्मीदवार bsphcl.co.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. लॉगिन के लिए उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या या पंजीकृत लॉगिन आईडी और जन्मतिथि की जरूरत होगी.
7 जिलों में होगी आयोजित
दरअसल, बीएसपीएचसीएल तकनीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा 11 जुलाई से 22 जुलाई 2025 के बीच बिहार के सात जिलों में आयोजित होगी.
परीक्षा का पैटर्न
बीएसपीएचसीएल तकनीशियन ग्रेड-3 भर्ती परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है, यानी गलत उत्तर पर अंक नहीं काटे जाएंगे.
परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश
- परीक्षार्थी को रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना होगा. गेट बंद होने के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा.
- परीक्षा पूरी होने से पहले किसी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
- प्रवेश पत्र के साथ एक फोटो युक्त पहचान पत्र की मूल और फोटो कॉपी लाना अनिवार्य है. मूल पहचान पत्र नहीं होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
- परीक्षा केन्द्र पर जूते या ऊंची सैंडल पहनकर न आएं. केवल चप्पल या सामान्य सैंडल (बिना हील) पहनकर आएं.
- परीक्षा केन्द्र में मोबाइल, घड़ी, किताब, कागज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (जैसे ब्लूटूथ, हेडफोन, केलकुलेटर आदि) लाना सख्त वर्जित है. पकड़े जाने पर उम्मीदवार की परीक्षा रद्द हो सकती है और कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
- केवल पारदर्शी नीला या काला पेन लाना अनुमति है. परीक्षा CCTV कैमरे की निगरानी में कराई जाएगी.
- सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर फ्रिस्किंग (तलाशी) प्रक्रिया से गुजरना होगा.
- उपस्थिति के लिए आईरिस स्कैन और बायोमैट्रिक सत्यापन किया जाएगा.
- परीक्षा में उपयोग के लिए सादा कागज दिया जाएगा, जो परीक्षा के बाद वापस ले लिया जाएगा.
प्रवेश पत्र ऐसे करें डाउनलोड
अभ्यर्थी निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करके अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं.
- होमपेज पर ‘टेक्नीशियन ग्रेड 3 (विज्ञापन संख्या 05/2024) के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें.
- अपना आवेदन क्रमांक, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंटआउट ले लें.
- परीक्षा केंद्र पर इसकी हार्ड कॉपी अनिवार्य रूप से ले जाएं.
ये भी पढ़ें- Bihar News: भोजपुरी गाने पर वर्दी और हथियार के साथ रील बनाना पड़ा महंगा, एसआई और होमगार्ड को एसपी ने किया निलंबित
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें