पटना। बिहार पुलिस ने लुधियाना (पंजाब) से एक युवक को गिरफ्तार किया है जिस पर भवन निर्माण मंत्री एवं अमरपुर विधायक जयंत राज को जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। आरोपी ने फेसबुक मैसेंजर पर खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताकर मंत्री को निशाना बनाया था।पुलिस ने आरोपी की पहचान संदीप पासवान (अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी) के रूप में की है। आरोप है कि उसने मोबाइल फोन के जरिए ही धमकी दी थी और इस फोन को पुलिस ने जब्त भी कर लिया है। घटना की शुरुआत 22 सितंबर को हुई जब आरोपी ने मंत्री जयंत राज के फेसबुक अकाउंट पर हथियारों की तस्वीरें भेजी तथा कहा कि उन्हें गोली मार दी जाएगी। इस धमकी के बाद मंत्री के सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाने में FIR दर्ज कराई थी।
SIT ने की तकनीकी कार्रवाई और गिरफ्तारी
घटना की गंभीरता को देखते हुए SP उपेंद्रनाथ वर्मा ने SIT (Special Investigation Team) गठित की। टीम का नेतृत्व SDPO अमर विश्वास और साइबर DSP अनुपेश नारायण कर रहे थे। टेक्निकल निगरानी और डिजिटल फॉरेंसिक विश्लेषण के बाद आरोपी का पता लुधियाना में चला और वहां छापे के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि यह नहीं स्पष्ट है कि लुधियाना के किस इलाके से गिरफ्तारी हुई।
क्या आरोपी का गैंग से कोई संबंध?
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि संदीप पासवान का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है और उसके पास लॉरेंस बिश्नोई गैंग का वास्तविक संबंध नहीं था। SP वर्मा ने बताया कि आरोपी ने केवल गैंग का नाम इस्तेमाल कर डर पैदा करने की कोशिश की। अभी इस मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
अगले कदम और कानूनी कार्रवाई
पुलिस अब आरोपी के डिजिटल सबूत मैसेज लॉग और सोशल मीडिया इंटरैक्शन की गहन जांच कर रही है। आरोपी के खिलाफ घोषित धमकी आपराधिक साजिश और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। विशेष रूप से यह देखा जाएगा कि इस तरह की धमकियों के पीछे कोई राजनीतिक प्रेरणा तो नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें