Bihar Weather Report: बारिश और वज्रपात के बाद अब बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट लेने वाला है. प्रदेश में बारिश का दौर थम गया है और अब लोगों को भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में सुबह ही कड़ी धूप निकल जा रही है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी महसूस हो रही है. गौरतलब है कि बीते 7 अप्रैल से राज्य के तापमान में बदलाव आया था, जिससे लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली थी. लेकिन अब राज्य के सभी जिलों में अगले सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

बेवजह धूप में नहीं निकलने की सलाह

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से राज्य के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अगले चार दिनों में अधिकतम तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. कुछ जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है. आज (21 अप्रैल) को राज्य के किसी भी जिले में बारिश नही होने का अनुमान है. सबसे अधिक दक्षिण बिहार के रोहतास, बक्सर, भभुआ, औरंगाबाद, गया नवादा जिले में लू और उष्ण लहर भी चलने की संभावना बन सकती है. मौसम विभाग ने बेवजह धूप में नहीं निकलने और शीतल पेय पदार्थ लेने की सलाह दी है.

इन जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी

21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच राज्य के कई जिलों में लू चलने की आशंका जताई गई है. मौसम विभाग ने बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नवादा, नालंदा, पटना, गया, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद और अरवल जिलों में लू की स्थिति को लेकर अलर्ट जारी किया है. रोहतास जिले का डेहरी शहर लगातार दूसरे दिन सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश जिलों में गर्मी बढ़ेगी और लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- Bihar Morning News: जदयू कार्यालय में जन सुनवाई कार्यक्रम, राजद की प्रेस वार्ता, कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस की PC, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर