Bihar Weather Report: पूरा बिहार इस समय भीषण ठंड की चपेट में है। बीते कई दिनों से शीतलहर का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आज बुधवार (24 दिसंबर) को प्रदेश भर में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। विभाग ने 27 दिसंबर तक इसी तरह की भीषण ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने और बिना जरूरत के बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में घना कोहरा और कोल्ड-डे की संभावना जताई है। पटना में डीएम ने 28 दिसंबर तक 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है।
समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, अरवल, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया वैशाली, नालंदा, जहानाबाद और नवादा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में दिन और रात के समय घना कोहरा छाया रहेगा।
दिन भर धूप नहीं निकलने से विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है। ठंडी हवाओं के कारण दिन का तापमान सामान्य से नीचे रह सकता है, वहीं, पूरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति बनी रहेगी। प्रदेश में 28 दिसंबर तक घने कोहरे और शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा।
ये भी पढ़ें- पटना के बाढ़ में ब्यूटीशियन पर एसिड अटैक का खुलासा, दो महिलाएं गिरफ्तार, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


