Bihar Top News Today 02 May: बिहार में आज यानी 02 मई 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आपसे जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर… 

बीजेपी की पूर्व MLA आशा सिन्हा और उनके बेटे पर हमला

दानापुर के पूर्व विधायक आशा सिन्हा और उनके बेटे सहजानंद सिन्हा से कल गुरुवार की देर शाम कुछ लोग गोला रोड दानापुर में उलझ गए. बताया जा रहा है कि इस हमले में सहजानंद सिन्हा घायल हो गए हैं. वहीं, एक स्थानीय के सिर में भी चोट आई है. जानकारी के अनुसार गाड़ी ड्राइविंग के दौरान वाहन को साइड करने को लेकर एक स्थानीय और आशा देवी के बेटे से विवाद हुआ था. पढ़े पूरी खबर…

आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अब मिलेंगे पहनने के कपड़े भी

बिहार सरकार अब आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ रहे बच्चों को पोशाक देने का निर्णय किया है. समाज कल्याण विभाग ने इसको लेकर पहल किया है समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी के विभागीय आदेश के अनुसार अब सभी आंगनबाड़ी केंद्र में पर रहे बच्चों को भी पोशाक दिया जाएगा. पहले पोशाक की राशि दी जाती थी, लेकिन अब जीविका दीदियों के माध्यम से उनके पोशाक बनवाया जाएगा और वितरित किया जायेगा. पढ़े पूरी खबर…

हेमंत सोरेन ने बढ़ाई तेजस्वी की मुश्किलें

हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा बिहार में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत से उत्साहित झारखंड मुक्ति मोर्चा अब बिहार में अपनी राजनीतिक पैठ बढ़ाने की तैयारी कर रही है. JMM प्रवक्ता मनोज पांडेय ने बताया कि, पार्टी बिहार की 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, जिनमें से 12 सीटें पक्की हैं. इनमें चकाई, कटोरिया, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, रुपौली, धमदाहा, पूरनपुर, झाझा, छातापुर, सोनबरसा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी शामिल हैं. पढ़े पूरी खबर…

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पेपर लीक मामले में आरोपी को 4 दिन की रिमांड पर भेजा

सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने नीट यूजी- 2024 परीक्षा में हुए पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी को रिमांड़ पर भेज दिया है. आरोपी संजीव मुखिया को लेकर सीबीआई ने एक सप्ताह की रिमांड़ मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने 4 दिन की ही मंजूरी दी है. आरोपी संजीव की रिमांड मिलने से पेपर लीक मामले में कई अन्य नामों का खुलासा हो सकता है. आरोपी संजीव के मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने गुरुवार को फैसला लेते हुए उसे रिमांड़ पर भेज दिया है. पढ़े पूरी खबर…

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार सरकार और पटना SSP को भेजा नोटिस

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने बिहार के पटना जिले के मोकामा क्षेत्र में मिड-डे मील खाने के बाद 100 से अधिक बच्चों के बीमार पड़ने की घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार सरकार के मुख्य सचिव और पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) को नोटिस जारी किया है. यह कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर की गई है, जिसमें बताया गया कि मोकामा के एक स्कूल में मध्याह्न भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी. आयोग ने इस मामले को मानवाधिकारों के उल्लंघन से जोड़ते हुए इसे गंभीरता से लिया है. पढ़े पूरा खबर…

आश्रम घाट में दुष्कर्म की कोशिश

बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित आश्रम घाट में एक लड़की के साथ 3 लड़कों ने घर में घुसकर बलात्कार करने का असफल प्रयास किया. हल्ला होने पर उस लड़की के परिजन पहुंचकर विरोध किया. लड़की की बड़ी बहन ने बताया कि गोलू कुमार सरवन शाह और मुकेश शाह ने घर में घुसकर मेरी बहन के साथ बलात्कार करने का कोशिश किया और कपड़े को भी फाड़ दिया. पढ़े पूरी खबर…

चिराग पासवान को लेकर मनोज तिवारी ने कह दी बड़ी बात

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने NDA की एकजुटता और बिहार में विकास के दावों को मजबूती से सामने रखा, साथ ही RJD और कांग्रेस पर तंज कसते हुए लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं हैं। चिराग पासवान के चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं पर तिवारी ने कहा कि चिराग NDA के एक प्रमुख नेता हैं और उनके फैसले का सम्मान किया जाएगा।
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान हमारे घटक दल के बहुत प्रमुख नेता हैं। निश्चित तौर पर उनका जो निर्णय होगा, उसे लेकर हम बाद में सोचेंगे।” वहीं, भोजपुरी स्टार पवन सिंह के BJP में शामिल होने और चुनाव लड़ने की अटकलों पर तिवारी ने रहस्य बनाए रखा, सिर्फ इतना कहा, “कुछ दिन इंतजार कीजिए।” यह बयान इस बात का संकेत है कि BJP बिहार में स्टार प्रचारकों और नए चेहरों के जरिए अपनी रणनीति को और मजबूत करने की योजना बना रही है। पढ़े पूरी खबर…

आज से 2 दिनों के बिहार दौरे पर रहेंगे असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी आज शुक्रवार (2 मई) को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ओवैसी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ओवैसी ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी AIMIM बिहार चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी. बिहार में इस बार AIMIM करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. पढ़े पूरी खबर…

CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है। शुक्रवार को जिला के राजगीर से खेल विश्वविद्यालय परिसर में मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान अचानक दो करकट तेज हवा में उड़ते हुए हेलिकॉप्टर के बेहद करीब पहुंच गए। पायलट की सूझबूझ और सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। पढ़े पूरी खबर…

5 मई से गया में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स का धमाकेदार आगाज

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारियां अब पूरी हो चुकी है और गया जिले के खेल प्रेमियों की नजरें 5 मई पर टिकी हुई हैं, जब गया में इस प्रतियोगिता की शुरुआत होगी. युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने और भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित यह आयोजन इस बार और भी भव्य रूप में सामने आने जा रहा है. पढ़े पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- Bihar News: नित्यानंद राय ने महागठबंधन पर बोला हमला, कहा- ‘कांग्रेस और आरजेडी जातीय गणना पर सिर्फ राजनीतिक करती रही है’

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें