Bihar Top News Today 24 April: बिहार में आज यानी 24 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आपसे जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर… 

बिहार बोर्ड एडमिशन 2025 के लिए आवेदन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सत्र 2025-27 में 12वीं क्लास में दाखिले को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है और आज से इंटर में नामांकन के लिए छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि बिहार में 17 लाख 50 हजार छात्र छात्राओं का दाखिला होगा और इसको लेकर ऑनलाइन आवेदन छात्रों को देना होगा.

गोली मारकर पूर्व मुखिया पति की हत्या 

बिहार के मधेपुरा में कल बुधवार (23 अप्रैल) की रात बेखौफ बदमाशों ने पूर्व मुखिया पति की गोली मारकर हत्या कर दी.पूरा मामला मधेपुरा जिले के रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनामुखी का है. मृतक की पहचान संजय कुमार उर्फ बमबम भगत के रूप में हुई है, जो पूर्व मुखिया अर्चान कुमार के पति थे. घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.

PM मोदी की सभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे 

पीएम मोदी आज गुरुवार (24 अप्रैल) को अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक मधुबनी पहुंचे. मधुबनी पहुंचते ही पीएम मोदी की सभा शुरू हो गई. मंच पर प्रधानमंत्री के साथ सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोम्मद खान भी मौजूद हैं. इसके अलावा मंच पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह भी मौजूद हैं. विधानसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी का यह बिहार दौरा काफी अहम बताया जा रहा है.

विदेशों में भी अपनी खुशबू बिखेर रही है बिहार की लीची 

लीची फल के बारे में कौन नहीं जानता. यह फल बेहद स्वादिष्ट और रसीला होता है. लीची का वैज्ञानिक नाम लीची चिनेंसिस सोन है, जो सैपिन्डेसी परिवार से ताल्लुक रखता हैं.इस फल को खाने का मौसम आ चुका है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत के किस राज्य में सबसे अधिक लीची का उत्पादन होता है. अगर नहीं जानते, तो हम आप को आज बताएंगे कि लीची भारत में सबसे ज्यादा कहा होती है. वैसे लीची बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश में भी होती है, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में सबसे ज्यादा लीची का उत्पादन होता है. यहां पर 40 फीसदी से ज्यादा लीची होती है. 

बिहार का मखाना दुनियाभर में मशहूर 

दुनिया भर में हर कोने-कोने से सबसे ज्यादा डिमांड अगर किसी चीज की होती है, तो वह है ड्राई फ्रूट. ड्राई फ्रूट में मखाना का भी नाम शामिल है और स्पेशल रेसिपी से लेकर व्रत में भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ड्राई फ्रूट अगर कोई है, तो मखाना है. सबसे पहले मखानों की खूबियों की बात कर लेते हैं. सफेद रंग के मखाने न केवल एनर्जी लेवल को बूस्ट करते हैं, बल्कि शरीर में गर्मी पैदा कर ठंड से निपटने की ताकत भी देते हैं. मखानों के सेवन से हड्डियां मजबूत होती हैं और मांसपेशियों को ताकत मिलती है. 

बिहार की धरती से PM मोदी का आतंकियों को कड़ा संदेश 

आज मधुबनी पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी. पीएम ने अपना भाषण शुरू करने से पहले 2 मिनट का मौन रखा. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि गांव का विकास हमारी प्राथमिकता है. पंचायती राज संस्थाओं को फंड दिया जा रहा है और टेक्नोलॉजी से पंचायतें मजबूत हो रही हैं. हमारी बहू-बेटियां अब जनप्रतिनिधि बन रही हैं.

बिहार होमगार्ड फिजिकल टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी 

बिहार में 15,000 होमगार्ड पदों की भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET/PST) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार अब अपना प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को डिस्ट्रिक्ट, रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी. 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर हुई बैठक 

भागलपुर जिले के समीक्षा भवन में उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह की अध्यक्षता में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त डॉ प्रति एवं नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा की उपस्थिति में संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में खिलाड़ियों के आगमन के अवसर पर उनका भव्य स्वागत करने का निर्देश दिया गया. 

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर बोला हमला 

राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर राजद कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जिलों से आए पंचायत प्रतिनिधि ने भाग लिया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत का दिल गांव में बसा हुआ है और जब तक हमारा गांव समृद्ध नहीं होगा, देश आगे नहीं बढ़ सकता है. इसीलिए पंचायत को मजबूत करना जरूरी है. 

बक्सर के लाल हेमंत ने गाड़े सफलता के झंडे

देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक यूपीएससी में बक्सर जिले के हेमंत मिश्रा ने पूरे देश में 13वां स्थान प्राप्त किया है. जैसे ही यूपीएससी का परिणाम आया, हेमंत की चर्चा हर जगह होने लगी. हेमंत के बारे में जानकारी उनके चाचा बजरंगी मिश्रा ने दी, क्योंकि हेमंत उस समय मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहटा में हुआ भीषण सड़क हादसा, अपनी बेटी का तिलक चढ़ाने जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत, कई अन्य लोग हुए घायल