Bihar Top News Today 29 April: बिहार में आज यानी 29 अप्रैल 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आपसे जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक की बड़ी खबरों पर… 

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण सम्मान

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को सार्वजनिक मामलों के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए मरणोपरांत पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. उनकी पत्नी जेसी सुशील मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से यह पुरस्कार प्राप्त किया. पिछले साल 13 मई 2024 को बीजेपी नेता सुशील मोदी का कैंसर की वजह से निधन हो गया था. पढ़े पूरी खबर…

बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी ने विस्फोटक शतक जड़ तोड़ डाले कई विश्व रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 में 28 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच लीग का 47वां मुकाबला खेला गया. मुकाबले में आरआर के 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात के खिलाफ 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर क्रिकेट इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया. वैभव की तूफानी शतक की बदौलत राजस्थान ने महज 15.5 ओवर के खेल में 212 का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा. पढ़े पूरी खबर…

पश्चिम में बक्सर और पूर्व में मोकामा तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार

पटना के गंगा किनारे बने जेपी पथ का विस्तार अब बक्सर तक होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल सोमवार (28 अप्रैल) को पथ निर्माण विभाग की विभिन्न योजना की समीक्षा की और उसके बाद निर्देश दिया की गंगा पथ का विस्तार दीघा से पश्चिम में कोईलवर पुल होते हुए बक्सर तक और पूर्व में दीदारगंज से बख्तियारपुर के रास्ते मोकामा तक किया जाएगा. ऐसा होने से उत्तर-दक्षिण बिहार की दूरी कम होगी. पढ़े पूरी खबर…

मिड-डे मील खाने के बाद 20 बच्चे पहुंचे अस्पताल

लखीसराय जिले में ए​क विद्यालय में बड़ी लापरवाही सामने आई है. विद्यालय में बच्चों को दिए गए मध्याह्न भोजन में छिपकली पाई गई, जिससे 20 से अधिक बच्चे बीमार हो गए. बच्चों को उल्टी, चक्कर और पेट दर्द की शिकायत होने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़े पूरी खबर…

फिर इतिहास रचने को तैयार बिहार

बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन होने जा रहा है, ये आयोजन 4 मई से 15 मई तक होगा. पाटलिपुत्र खेल परिसर में ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं है. इस गेम्स का उद्घाटन 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 28 खेलों के लिए 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों से 8500 खिलाड़ी तथा 1500 प्रशिक्षक और तकनीकी अधिकारी शामिल हो रहे हैं. बिहार के 5 शहरों पटना, गया, राजगीर, भागलपुर, बेगूसराय में इस खेल का आयोजन होगा. पढ़े पूरी खबर…

वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में आयोजित सभा में मंच से लहराया गया फिलिस्तनी का झंडा

बिहार के अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में कल सोमवार (28 अप्रैल) को उदाहाट हाई स्कूल मैदान में वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में एक सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान कुछ युवकों द्वारा मंच के सामने कथित तौर पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया, जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए महलगांव थाने की पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. पढ़े पूरी खबर…

लखनऊ के बाद अब पटना में भी लोक गायिका के खिलाफ FIR दर्ज

अपनी लोकगीत से सरकार के खिलाफ तंज कसने को लेकर मशहूर और सुर्खियों में रहने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. नेहा सिंह राठौर के खिलाफ लखनऊ के बाद अब पटना में भी FIR दर्ज की गई है. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर की गई टिप्पणी के खिलाफ बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण सिंह कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में नेहा सिंह राठौड़ के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पढ़े पूरी खबर…

तेजस्वी यादव के समर्थन में उतरे चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 28 अप्रैल 2025 को ताड़ी को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि ताड़ी एक प्राकृतिक उत्पाद है और इसे शराब की श्रेणी में नहीं रखना चाहिए. गौरतलब है कि राजद नेता और नेता प्रतिपक्ष ने हाल ही में यह ऐलान किया था कि यदि उनकी सरकार बनती है, तो वह ताड़ी पर से प्रतिबंध हटा देंगे. पढ़े पूरी खबर…

13 लाख की चीनी ट्रक से हो गई गायब

नालंदा जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र से एक ट्रक पर लदी करीब 13 लाख रुपये की चीनी रहस्यमय तरीके से गायब हो गई. यह ट्रक गोपालगंज से नालंदा आ रहा था, जिसे पुलिस ने जीपीएस लोकेशन के आधार पर दीपनगर के मामू-भगना के पास लावारिस हालत में बरामद किया है. पढ़े पूरी खबर…

जानें बिहार में कब होगा NDA में सीटों का बंटवारा

बिहार विधानसभा चुनाव होने में अभी कुछ महीने बचे हैं। चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने अपने स्तर से तैयारियों में जुट गई हैं. पार्टियों में फिलहाल सीट बंटवारे या उम्मीदवारों के नामों की घोषणाओं को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है, लेकिन इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सोमवार को मुलाकात कर बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव तैयारियों पर चर्चा की. मांझी ने एनडीए की सीट बंटवारे की रणनीति और चुनाव योजनाओं के बारे में कई अहम घोषणाएं की. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- Bihar News: आगामी बिहार चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘बिहार राज्य की जनता अपना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रूप में चयनित कर ली है’