BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 2 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू में कलह

लोकसभा में पारित वक्फ बिल का जदयू ने समर्थन किया है, जिसे लेकर पार्टी दो गुटों में बटी हुई नजर आ रही है. जदयू के वरिष्ठ नेता और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे मोहम्मद कासिम ने अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने नाराजगी भी जताई है. पढ़ें पूरी खबर…

लालू यादव ने अस्पताल से भरी हुंकार

दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा कि, संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है. मुझे अफसोस है कि, अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘वक्फ संशोधन बिल पर विधवा विलाप कर रहा विपक्ष’, BJP नेता ऋतुराज सिन्हा का बड़ा बयान, कहा- मोदी सरकार ने किया तमाचा जड़ने का काम

भ्रष्ट अधिकारियों को मिल रहा मलाईदार पोस्ट

तेजस्वी यादव ने आज नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, बिहार में डबल इंजन की सरकार है. एक तरफ भ्रष्टाचार का इंजन लगा हुआ है, तो दूसरे तरफ अपराध का इंजन लगा हुआ है. जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, जो भ्रष्ट्र अधिकारी हैं, उन्हें सीएम हाउस में मलाईदार पोस्ट दिया जा रहा है. पूरे बिहार में अधिकारियों का तबादला बिना डीके टैक्स दिए हुए नहीं हो रहा है. जनता सब देख रही है. पढ़ें पूरी खबर…

लालू के कंधे और हाथ में जख्म

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की एक दिन पहले तबीयत अचानक खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें बुधवार की रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत को देखते हुए क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में रखा गया है. लालू प्रसाद के हाथ और कंधे पर घाव होने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी की है. इधर, तेजस्वी यादव ने बताया कि, कई दिनों से पिता के कंधे और हाथ में जख्म है. डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘कोई अस्पताल नहीं बनने दूंगा, यहां पर खेल मैदान बनेगा’, अपने ही सांसद अजय मंडल पर आग बबूला हुए गोपाल मंडल, जानें पूरा मामला?

पीएम मोदी 24 अप्रैल को करेंगे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन

पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. प्रधानमंत्री इस नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन करने के लिए 24 अप्रैल को पटना आ रहे हैं. 14,00 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा पटना एयरपोर्ट का यह टर्मिनल भवन कई आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. पढ़ें पूरी खबर…

रील्स बनाती थी पत्नि, पति ने कर दी हत्या

बिहार के रोहतास जिले के बिक्रमगंज में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके को झकझोर कर रख दिया. यहां एक पति ने अपनी पत्नी की इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की आदत से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. मृतका की पहचान ममता देवी के रूप में हुई. पढ़ें पूरी खबर…

फंदे से झूलता मिला प्रेमी युगल का शव

भागलपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां प्रेमी- प्रेमिका ने एक साथ एक कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पहले सुसाइड नोट लिखा उसके बाद रस्सी से दोनों ने गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, मामला भागलपुर के सराय स्थित सर्वेंट क्वार्टर का है. पढ़ें पूरी खबर…

मोतिहारी में बाल-बाल बची 150 यात्रियों की जान

बिहार के मोतिहारी में चलती बस में अचानक आग लगने से पूरी लग्जरी बस जलकर राख हो गई. सुपौल से दिल्ली जा रही यह बस पिपरा कोठी के पास आग का गोला बन गई. बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि उनका सामान जलकर राख हो गया. बस में करीब 150 यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार में पुल पुलिया का बनेगा हेल्थ कार्ड

बिहार सरकार अब बहुत जल्द ही बिहार ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी लाएगी. बिहार में जितने भी पुल पुलिया है सबका हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा और इसको लेकर पथ निर्माण विभाग इंजीनियरों को ट्रेनिंग भी देगी. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार में ब्रिज मेंटेनेंस पॉलिसी का निर्माण अंतिम चरण में है. पढ़ें पूरी खबर…

सरकारी स्कूलों में मिलेगी प्राइवेट जैसी सुविधा

बिहार के सरकारी स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई हो सके इसको लेकर अब सभी जिलों में अधिकारी सरकारी स्कूल में जाकर निरीक्षण करेंगे और इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ी तैयारी कर ली है. यह निरीक्षण लगातार 3 महीने तक चलेगा और 80 हजार स्कूलों के जांच के बाद एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- बिहार: शिक्षा विभाग ने 32 हजार 688 हेडमास्टर्स को अलॉट किया जिला, 2,645 अभ्यर्थियों को नहीं मिला उनका मनपसंद जिला