BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 4 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जदयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की लगी झड़ी

वक्फ संशोधन बिल का समर्थन करना जदयू को भारी पड़ता नजर आ रहा है. जदयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की झड़ी सी लग गई है. चुनाव से ठिक पहले पार्टी के मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देना जदयू के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. पिछले दो दिनों में मोहम्मद कासिम समेत कई अल्पसंख्यक नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया है. वहीं, आज नवादा के जिला सचिव फिरोज खान समेत पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया. पढ़ें पूरी खबर…

वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी राजद

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि, राजद ने वक्फ संशोधन विधेयक पर दोनों सदनों में विरोध तो किया ही, अब इस मामले में हम लोग लीगल प्लेटफार्म पर भी जायेंगे और इसको किसी भी हालात में लागू नहीं होने देंगे. क्योंकि यह देश के संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ है. पढ़ें पूरी खबर…

विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों में तू-तू मैं-मैं

पटना में आज शुक्रवार को जनता दल कार्यालय पहुंचे जदयू के विधायक गोपाल मंडल और पत्रकारों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई. दरअसल पत्रकारों ने उनसे कुछ सवाल पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि, तू मेरा दामाद हो की जवाब देंगे, फिर पत्रकारों का भी गुस्सा देखने को मिला और पत्रकारों ने भी विधायक को जमकर खरी-खोटी सुनाई. पढ़ें पूरी खबर…

MLC नवल किशोर ने दी कुल सचिव को मारने की धमकी

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक में बीजेपी एमएलसी नवल किशोर यादव ने राजनीतिक मर्यादाओं को लांघते हुए कुल सचिव से न सिर्फ तू-तड़ाक की, बल्कि मारने तक की धमकी दे डाली. कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. पढ़े पूरी खबर…

राजद ने सीएम नीतीश को पहनाया संघ का ड्रेस

वक्फ बिल का समर्थन करने पर राजद ने पोस्टर जारी करते हुए सीएम नीतीश पर हमला बोला है. राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर में लिखा गया है कि, गिरगिट से भी स्पीड से रंग बदलने वाले नेता नीतीश कुमार है. इस पोस्टर में नीतीश कुमार की जो तस्वीर बनाई गई है, नीतीश कुमार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक का ड्रेस पहना दिया गया है और कई तरह के स्लोगन लिखकर नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है. पढ़ें पूरी खबर…

लखीसराय में दोस्ती के बाद युवती से गैंगरेप

बिहार के लखीसराय में सहरसा की एक युवती के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन मुख्य 3 आरोपी अभी भी फरार हैं. युवती ट्रेन से अपने ननिहाल बेगूसराय जा रही थी और रास्ते में उसकी एक युवक से दोस्ती हो गई. इसी दोस्ती का फायदा उठाकर युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पढ़ें पूरी खबर…

सहरसा में अपराधियों ने पुलिस टीम पर बोला हमला

सहरसा जिले के बसनही थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है. इस दौरान अपराधियों द्वारा चलाई गई गोली से एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर…

पटना में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या

राजधानी पटना में आज एक बार फिर दिनदहाड़े एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के समय युवक सुल्तानगंज मस्जिद स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ से गांधी मैदान की ओर जा रहा था. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी. दिनदहाड़े हुए इस मर्डर से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पढ़ें पूरी खबर…

गया में 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार के गया जिले में पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. यह ऑपरेशन गुरुवार देर रात इमामगंज थाना क्षेत्र के गंगटी बाजार में चलाया गया, जहां से नक्सलियों के पास भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

मौसा के घर चैती छठ मनाने आया युवक गंगा नदी में डूबा

पटना के मनेर में दरवेशपुर गंगा घाट पर आज शुक्रवार (4 अप्रैल) को चैती छठ के अर्घ्यदान के दौरान गंगा नदी में नहा रहा एक युवक लापता हो गया. युवक के गंगा नदी में डूबने के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया. गंगा नदी में डूबा युवक अपने रिश्तेदार के यहां छठ पर्व मनाने आया था. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘NDA सरकार में व्यापारी बन रहे माफिया’, राजस्व वसूली में टूटे सभी रिकॉर्ड, विजय सिन्हा ने दी जानकारी, टॉप पर रहा ये जिला