Bihar Top News Today 02 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 02 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

कुएं में कूदी महिला, दो की मौत

जमुई। जिले के सोनो थाना क्षेत्र के छपरडीह गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ 40 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्ची को ग्रामीणों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से ठीक पहले महिला का पति से फोन पर विवाद हुआ था।

किशनगंज में NIA की रेड

पटना। फुलवारीशरीफ से जुड़े PFI मॉड्यूल की जांच के तहत NIA ने 2 जनवरी को किशनगंज में छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान एजेंसी ने उत्तर पल्ली निवासी महफूज आलम और आफताब को हिरासत में लिया। सूत्रों के अनुसार, दोनों को पहले ही पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के आधार पर NIA टीम उन्हें टाउन थाना लेकर पूछताछ के लिए लाई।

लापरवाही ने ली गरीब किसान की जान

सासाराम। रोहतास जिले के करगहर प्रखंड स्थित लहुआरा गांव में सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अहले सुबह करीब पांच बजे दातुन तोड़ने के लिए पेड़ के पास गए एक गरीब किसान की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

भोजपुर में लगेगा रोजगार मेला

भोजपुर/आरा। बिहार के भोजपुर जिले में बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। जिला नियोजनालय की ओर से 3 जनवरी को एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। यह मेला जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर, कृषि भवन आरा में होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के निर्देश पर किया जा रहा है। मेले के दौरान बजाज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड विभिन्न पदों पर कुल 67 अभ्यर्थियों का चयन करेगी।

बेटियों पर शर्मनाक बयान

पटना। बिहार की महिलाओं को लेकर दिए गए विवादित बयान पर बिहार राज्य महिला आयोग ने कड़ा रुख अपनाया है। आयोग की अध्यक्ष प्रोफेसर अप्सरा ने कहा कि बिहार की महिलाओं के सम्मान से जुड़ा यह मुद्दा अत्यंत गंभीर है और किसी भी प्रकार की अपमानजनक टिप्पणी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए संबंधित व्यक्ति को पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रोफेसर अप्सरा के अनुसार, जहां एक ओर बिहार सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा, रोजगार और राजनीति सहित विभिन्न क्षेत्रों में आरक्षण देकर आगे बढ़ा रही है, वहीं इस तरह का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील है। आयोग ने स्पष्ट किया कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्ति को जवाब देना ही होगा।

अधिकारी नही मान रहे आदेश

सासाराम। जिले में आयोजित होने वाला जनता दरबार फरियादियों के लिए उम्मीद की जगह अब औपचारिकता बनता जा रहा है। हर सप्ताह डीएम की अध्यक्षता में सैकड़ों मामलों की सुनवाई होती है, लेकिन आवेदकों का आरोप है कि अधिकतर मामलों का निपटारा कागजों से आगे नहीं बढ़ पाता। संबंधित विभागों के अधिकारी निर्देश मिलने के बावजूद समाधान में रुचि नहीं दिखाते, जिससे पीड़ितों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते हैं।

कोर्ट परिसर में अधिवक्ता पर हमला

मुजफ्फरपुर। व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर एक अधिवक्ता पर जानलेवा हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, क्राइम एडवोकेट राजू शुक्ला अपने चैंबर नंबर 19A में बैठे थे, तभी करीब 25 वर्षीय एक युवक अचानक अंदर घुस आया और बिना किसी कारण उन पर हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता के सिर में गंभीर चोट आई और परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

पटना में एनकाउंटर

पटना। राजधानी पटना में आज सुबह-सुबह हुए पुलिस एनकाउंटर से खगौल क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस और अपराधियों के बीच हुए इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी मैनेजर राय गोली लगने करने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अपराधी के खिलाफ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, उसके खिलाफ रंगदारी, लूट और हत्या समेत कई गंभीर मामले दर्ज थे। वहीं, अब इस एनकाउंटर को लेकर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का बयान सामने आया है।

डॉ. नुसरत की जॉइनिंग पर सस्पेंस

पटना। बिहार में नवनियुक्त आयुष डॉक्टरों की जॉइनिंग को लेकर चल रहे विवाद ने एक बार फिर नया मोड़ ले लिया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान हिजाब विवाद में चर्चा में आई डॉ. नुसरत परवीन ने अब तक अपनी सेवा जॉइन नही की है। इसी बीच सरकार ने जॉइनिंग की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ाकर 7 जनवरी 2026 कर दी है। पिछले 11 दिनों में यह दूसरी बार है जब समय सीमा बढ़ाई गई।

मरने के बाद भी नहीं मिला रास्ता

मुंगेर। शहर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जमीन विवाद के चलते दबंगों द्वारा रास्ता बंद किए जाने के कारण एक वृद्ध महिला के निधन के बाद तीन दिनों तक उनका शव घर में ही पड़ा रहा। परिजन अंतिम संस्कार तक नहीं कर सके क्योंकि घर से बाहर निकलने का कोई रास्ता बचा ही नहीं था। जानकारी के अनुसार, पीड़ित परिवार का पड़ोसियों के साथ जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान दबंगों ने घर तक आने-जाने वाले एकमात्र रास्ते को कंटीली तार लगाकर पूरी तरह सील कर दिया। इसी बीच घर में रहने वाली वृद्ध महिला की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई और शव को बाहर ले जाना संभव नहीं हो पाया।