Bihar Top News Today 03 january 2026: बिहार (BIHAR) में आज 03 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग
पटना। राजधानी में सिटी के चौक थाना क्षेत्र स्थित बंगाली कॉलोनी में एक गैराज पर देर रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिसर से कारतूस के पांच खोखे बरामद किए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। प्रथम दृष्टया मामला आपसी विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। गैराज मालिक मोहम्मद पिंटू के अनुसार, 31 जनवरी की रात करीब 10 बजे दो बदमाश बाइक से गैराज के अंदर आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पिंटू ने बताया कि आरोपियों ने करीब 6 से 7 राउंड गोलियां चलाईं और उसके बाद मौके से फरार हो गए। घटना के बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
पत्नी पर एसिड अटैक
भागलपुर। शहर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र के प्रेमनगर में पति-पत्नी के बीच जमीन विवाद ने एक बड़ी त्रासदी का रूप ले लिया। शुक्रवार देर रात हुए घटनाक्रम में दुलाल पोद्दार (45) ने अपनी पत्नी पूनम देवी (40) पर एसिड फेंक दिया और इसके बाद खुद भी एसिड पी लिया। गंभीर हालत में दुलाल की मौत हो गई, जबकि पूनम देवी बुरी तरह झुलस गई। उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी एक आंख की रोशनी चली गई है।
बाहुबली पूर्व विधायक की तबीयत बिगड़ी
पटना। पूर्व बाहुबली विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर जेल से पटना के बेऊर जेल लाया गया, जहां से आगे इलाज के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS) पटना में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, उनकी आंखों की रेटीना में समस्या पाई गई थी, जिसके बाद मेडिकल टीम ने बेहतर उपचार की आवश्यकता बताई। डॉक्टरों ने बताया कि फिलहाल उनका इलाज जारी है और जल्द ही मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा।
बसपा ने नेताओं को किया निष्कासित
बक्सर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संगठनात्मक अनुशासनहीनता के आरोप में जिले के तीन वरिष्ठ नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर यह कार्रवाई बसपा जिलाध्यक्ष महावीर यादव ने की। निष्कासित नेताओं में सदर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अभिमन्यु सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रदेश महासचिव जे.पी. यादव और नेता रमेश राजभर का नाम शामिल है।
बीजेपी का पुतला दहन
पटना। राजधानी की सड़कों पर शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की महिला कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के विवादित बयान के विरोध में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का पुतला दहन किया और मांग की कि महिलाओं का अपमान करने वाले नेता के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर बीजेपी साहू को जवाबदेह नहीं ठहराती और मंत्री को बर्खास्त नहीं करती, तो आरजेडी पूरे बिहार में व्यापक आंदोलन छेड़ेगी।
लुटेरी दुल्हन गिरोह का भंडाफोड़
रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। डेहरी नगर थाना कांड संख्या-05/26 के तहत की गई इस कार्रवाई में तीन महिलाओं सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 32 हजार 850 रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण और दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
खौलते तेल से झुलसे दो बच्चे
रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड स्थित बडुआं गांव में बीती रात हुए घरेलू हादसे में दो छोटे बच्चे गर्म तेल की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद परिजनों ने बिना देर किए दोनों को सदर अस्पताल सासाराम के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है। घायल बच्चे गांव के निवासी मोहन बिंद के पुत्र बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, घर की एक महिला किचन में खाना पका रही थी और चूल्हे पर कड़ाही में तेल गर्म हो रहा था। इसी दौरान घर के तीन नन्हे बच्चे खेलते-खेलते किचन तक पहुंच गए। आपसी धक्का-मुक्की के बीच कड़ाही अचानक पलट गई और उबलता तेल दो बच्चों पर गिर गया, जिसके कारण वे गंभीर रूप से झुलस गए। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों की आयु लगभग 5 से 6 वर्ष के बीच है।
पोस्टर में लापता हुए तेजस्वी
पटना। नए साल की शुरुआत के साथ ही बिहार की राजनीति फिर गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर जारी कर तेजस्वी यादव को लापता बताया, जिसके बाद सियासी घमासान तेज हो गया। पोस्टर के जरिए बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए राजनीतिक संदेश देने की कोशिश की है। इसी बीच बिहार के डिप्टी सीएम और राजस्व मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि यदि लालू प्रसाद यादव की संपत्ति की जांच को लेकर कोई आवेदन आता है, तो सरकार जांच कराने से पीछे नहीं हटेगी।
सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बना बापू परीक्षा परिसर
पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर ने देशभर में नया रिकॉर्ड बनाया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक परीक्षा केंद्र बन चुका है, जहां एक साथ 21,000 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकते हैं। यहाँ से पूरे बिहार की ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षाओं का संचालन और मॉनिटरिंग की जाएगी।
चुनावी हार के बाद तेजस्वी की वापसी
पटना। विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली हार के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी 4 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे और राष्ट्रीय स्तर पर नेताओं व रणनीतिक सलाहकारों से मुलाकात के बाद 8 जनवरी तक पटना लौटेंगे। यहां वे संगठन की अगली दिशा और विपक्ष की रणनीति तय करेंगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


