BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार में आज गुरुवार 03 जुलाई 2025 को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं, तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बांका में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश
बांका जिले के कटोरिया नगर पंचायत क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश की. घटना कटोरिया के वार्ड संख्या- 4 स्थित कंचन गली की है, जहां ‘न्यू ज्वेलर्स’ नामक दुकान को 3 नकाबपोश अपराधियों ने निशाना बनाया. इस दुकान के मालिक नीरज कुमार शाह और उनकी पत्नी ने बहादुरी दिखाते हुए अपराधियों से भिड़ गए. वहीं, परिजनों और आसपास के लोगों के शोर मचाने पर अपराधी बिना लूट के ही मौके से भाग निकले. पढ़े पूरी खबर…
श्रावणी मेला के अवसर पर 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि श्रावणी मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कई श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. साथ ही मेला अवधि के दौरान जसीडीह स्टेशन पर कुछ ट्रेनों को छोड़कर अन्य सभी का न्यूनतम ठहराव बढ़ाकर 05 मिनट किया गया और सुलतानगंज स्टेशन पर 04 जोड़ी ट्रेन का 02 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है, जिनका विवरण निम्नानुसार है. पढ़े पूरी खबर…
बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता
बिहार में अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. खगड़िया जिले में दो लाख रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुड्डू सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था और पुलिस को उसकी तलाश थी. अब उसकी गिरफ्तारी से इलाके में राहत की सांस ली जा रही है. पढ़े पूरी खबर…
बिहार पुलिस पर चढ़ी रील बनाने की खुम्हारी
खबर रोहतास जिले के बिक्रमगंज से है, जहां बिक्रमगंज थाना के पुलिस कर्मियों के द्वारा लगातार रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. खासकर इंस्टाग्राम पर पुलिस कर्मियों के द्वारा वर्दी और हथियार के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाई जा रही है. बड़ी बात यह है कि रील बनाने में महिला दरोगा से लेकर सिपाही तक पीछे नहीं है और ज्यादातर रील थाने में या फिर ड्यूटी के दौरान बनाई जा रही है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते है, लेकिन पुलिस कर्मियों का रील काफी वायरल हो रहा है. पढ़े पूरी खबर…
चुनावी मैदान में उतरीं पवन सिंह की पत्नी
बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं. बिहार में फिलहाल चुनावी सरगर्मी है. विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां कमर कस चुकी हैं. इधर, संभावित प्रत्याशी भी अपने जनाधार को बढ़ाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है. पढ़े पूरी खबर…
सोनम रघुवंशी से भी दो कदम आगे निकली बिहार की गुंजा
बिहार के औरंगाबाद जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जो इंदौर की सोनम-राजा रघुवंशी केस की तरह ही है। यहां एक 27 साल की महिला ने अपने 60 साल के फूफा के प्यार में अपने पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम तक पहुंचाया। पढ़े पूरी खबर…
प्रेमी से मिलने गई शादीशुदा प्रेमिका का फंदे से लटका मिला शव
बिहार के बेगूसराय जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां अपने प्रेमी से मिलने गई एक शादीशुदा महिला की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के न्यू जाफर नगर गांव की है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय हिना कुमारी के रूप में हुई है, जो मुकेश राय की बेटी थी। पढ़े पूरी खबर…
चिराग पासवान ने मांझी को बताया पिता तुल्य
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. राजभवन से बाहर निकलते ही चिराग पासवान ने विपक्ष पर निशाना साधा और जीतन राम मांझी को “पिता तुल्य” बताते हुए कहा कि उनके अनुभव से वह लगातार सीखते हैं, हमारे बीच कोई दरार नहीं है. पढ़े पूरी खबर…
बिहार में ‘मेहमान’ नहीं ‘भागीदार’ बनना चाहते हैं हेमंत सोरेन
बिहार में इस साल के विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बीजेपी के सहयोग से जेडीयू इस बार भी सत्ता पर काबिज होने के लिए कॉन्फिडेंट दिखाई पड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ INDIA ब्लॉक में सीटों की खींचतान ने सियासी माहौल गरमा दिया है. झारखंड में सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीम नेता हेमंत सोरेन इंडिया ब्लॉक, खासतौर पर आरजेडी नेतृत्व (लालू यादव-तेजस्वी यादव) से नाराज हैं. दरअसल वह बिहार में ‘मेहमान’ नहीं, ‘भागीदार’ बनकर उतरना चाहती है. JMM की मांग है कि उसे बिहार में कम से कम 12 से 13 सीटें दी जाएं. हालांकि, खबर ये है कि INDIA ब्लॉक ने अब तक ना तो आधिकारिक तौर पर बातचीत की है और ना ही JMM को कोई सम्मानजनक जगह देने के संकेत दिए हैं. इसीलिए नाराजगी देखि जा रही है. पढ़े पूरी खबर…
अचानक राज्यपाल से मिलने पहुंचे CM नीतीश
बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य के अहम मसलों को अंतिम रूप देने की कवायद तेज हो गई है. इसी क्रम में आज गुरुवार (3 जुलाई) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. पढ़े पूरी खबर…
ये भी पढ़ें- Bihar News: बांका में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की कोशिश, पति-पत्नी की बहादुरी से टली वारदात, घटना CCTV में कैद
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें