Bihar Top News Today 04 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
रिमोट से चल रही है नीतीश सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे मतदान की ओर बढ़ रहा है सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को पटना में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और महागठबंधन की ओर से उपमुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार मुकेश सहनी ने एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। सहनी ने कहा कि बिहार के लोग अब परिवर्तन के मूड में हैं। समाज के हर वर्ग, जाति और धर्म में सरकार बदलने का ज़बरदस्त उत्साह है। सबका मानना है कि तेजस्वी मतलब सरकारी नौकरी। लोग महंगाई, बेरोज़गारी और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की हालत बेहद कमजोर हो चुकी है। नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं और अब कोई फैसला खुद नहीं ले पा रहे। पूरा सिस्टम नौकरशाहों के हवाले है। सरकार अब दिल्ली से रिमोट कंट्रोल पर चल रही है।
तेज प्रताप ने तेजस्वी को बताया बच्चा
बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस समय जहां एक तरफ सभी दल के नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वहीं पार्टी प्रचार के साथ-साथ लालू परिवार अपनी अंदरूनी कलह को लेकर भी खबरों में बना हुआ है। दरअसल पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप आज कल फिर से अपने परिवार के लोगों से काफी नाराज चल रहे हैं। दरअसल बीते रविवार को तेजस्वी यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे थे जहां उन्होंने पार्टी उम्मीदवार और मौजूदा विधायक राकेश रौशन के समर्थन में प्रचार किया था जिसपर तेज प्रताप यादव भड़के हुए हैं। गौरतलब है कि तेज प्रताप खुद अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल से महुआ में चुनाव लड़ रहे हैं।
पहले चरण का थमा प्रचार
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान राज्य में आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए निर्वाचन आयोग और प्रवर्तन एजेंसियां लगातार सख्त कार्रवाई कर रही हैं। चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है और अब तक राज्य भर में 100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध जब्ती की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक नगद, शराब, ड्रग्स, कीमती धातुएं और अन्य फ्रीबीज (मुफ्त उपहार) मिलाकर 108.19 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की जब्ती की गई है। आयोग का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।
योगी के रोड शो से गूंजी सड़कें
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक पहले दरभंगा में बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जबरदस्त रोड शो हुआ। दरभंगा शहर भगवा रंग में रंग गया चारों ओर जय श्री राम और भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा। यह रोड शो करीब 10 किलोमीटर लंबा था जो लोहिया चौक से शुरू होकर टीवीएस चौक तक चला। इस दौरान योगी आदित्यनाथ खुले वाहन पर सवार होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए। सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक भगवा झंडे लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। कई स्थानों पर योगी आदित्यनाथ पर बुलडोजर से फूलों की वर्षा की गई जो इस रोड शो की सबसे चर्चित झलक रही।
प्रचार वाहन को लेकर बड़ा विवाद
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच इमामगंज सीट से हम पार्टी की उम्मीदवार दीपा मांझी के प्रचार वाहन को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर दीपा मांझी के प्रचार वाहन में शराब की बोतलें रखी हुई दिखाई दे रही हैं। यह वही गाड़ी बताई जा रही है, जिस पर दीपा मांझी का प्रचार बैनर और पार्टी का झंडा लगा है। वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है। वायरल फुटेज में कुछ लोग गाड़ी के अंदर शराब की बोतलों को दिखा रहे हैं, जबकि वाहन के चारों ओर भीड़ जमा है। बताया जा रहा है कि यह गाड़ी चुनाव प्रचार के दौरान इस्तेमाल की जा रही थी। हालांकि, अभी तक इस मामले में प्रशासन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
पवन खेड़ा का NDA पर तीखा हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच आज नालंदा के कांग्रेस कार्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने एनडीए सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि पिछले 20 वर्षों में एनडीए सरकार ने सिर्फ़ वादे किए लेकिन जनता को धोखा दिया। पवन खेड़ा ने कहा कि महागठबंधन ने पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है जबकि एनडीए अभी तक असमंजस में है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पटना रोड शो में नीतीश कुमार की गैरहाज़िरी सब कुछ बयान कर देती है।
सीएम डॉ. मोहन को रोकने की बड़ी साजिश
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इन दिनों बिहार में एनडीए के समर्थन में गर्मजोशी से प्रचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है। पार्टी हित औऱ अपने लक्ष्य के प्रति उनकी लगन व कर्मशीलता और संकल्पबद्धता की बानगी आज (4 नवंबर को) बिहार में देखने को मिली। यहां विधासनभा चुनाव प्रचार के बीच सीएम डॉ. मोहन ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे किसी भी हालात में रुकने वाले नहीं हैं। किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति उन्हें वचन को पूरा करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने साफ संदेश दिया कि जनहित ही हमारे लिए सर्वोपरी है, जनता से मिलने से हमें कोई नहीं रोक सकता।
पवन सिंह की हुंकार
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन जिले के संदेश विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी राधाचरण साह के समर्थन में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और भाजपा के स्टार प्रचारक पवन सिंह ने जोरदार जनसभा की। पियानिया खेल मैदान में हुई इस सभा में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी। पवन सिंह के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने पवन सिंह जिंदाबाद एनडीए जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
शहाबुद्दीन फैमिली का मर्डर में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग से पहले सियासी गर्मी अपने चरम पर है। 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है और प्रचार का आज आखिरी दिन था। ऐसे में सभी दलों के बड़े नेता मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी कड़ी में असम के मुख्यमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को सिवान जिले के रघुनाथपुर में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में जोरदार जनसभा की।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले पुलिस और प्रशासन अवैध गतिविधियों पर लगातार शिकंजा कस रहे हैं। इसी क्रम में सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर लाखों की नकदी, सोना-चांदी और हथियार बरामद किए हैं। यह कार्रवाई शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में अहम मानी जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

