Bihar Top News Today 05 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 05 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

एनडीए प्रत्याशी पर हमला

गया जिले के बरचट्टी विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। एनडीए समर्थित HAM पार्टी की विधायक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की समधन ज्योति मांझी पर बुधवार को हमला किया गया। जानकारी के अनुसार, हमलावरों ने ईंट-पत्थरों से हमला किया जिसमें ज्योति मांझी के सीने में चोट लगी। उन्हें तत्काल 12 चक्की सरकारी अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

प्रशांत किशोर की बिहारियों से अपील

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इसी बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक और रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने जनता से अपने बच्चों के भविष्य और रोजगार के लिए वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से जनता को यह संदेश दिया जा रहा है कि मतदान का सही विकल्प चुनना बच्चों की पढ़ाई और करियर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है।

मतदान से पहले पटना में घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले राजद नेता और राघोपुर से उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार की राजनीति में पीठ में छुरा घोंपने की संस्कृति को बढ़ावा दे रही है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात कर रही है।

आरजेडी-एनडीए समर्थकों में भिड़ंत

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर रोहतास जिले में सियासी माहौल तेज हो गया है। राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं और स्टार प्रचारकों का दौरा भी तेज हो गया है। इसी कड़ी में आज भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने सासाराम विधानसभा में उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी के समर्थन में रोड शो किया। सासाराम विधानसभा सीट के तिलौथू में पवन सिंह का हेलीकॉप्टर जैसे ही उतरा वहां की सड़कों पर गहमा-गहमी का माहौल बन गया। पवन सिंह ने एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा के साथ खुली थार गाड़ी पर सवार होकर रोड शो किया। जैसे ही उनका काफिला सड़क पर बढ़ा राजद के समर्थक लालू यादव और तेजस्वी यादव के झंडे लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। लालू यादव जिंदाबाद तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे। इस दौरान एनडीए और आरजेडी समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। एनडीए समर्थकों ने राजद समर्थकों से झंडा छीनने की कोशिश की लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। इस घटना से कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया और दोनों पक्षों के समर्थक नारेबाजी करते रहे।

अखिलेश ने बिहार में भरी हुंकार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को नवादा और जमुई जिलों में महागठबंधन के समर्थन में जनसभाएं कीं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे बदलाव और नौकरियों के लिए वोट करें, नई पीढ़ी के नेता तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाएं। नवादा में जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा बिहार की जनता से मैं कहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। बदलाव के लिए वोट डालें, नौकरी के लिए वोट डालें और नई उम्र के तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट करें।

प्रियंका ने किया राहुल का बचाव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच सियासी बयानबाजी ने एक बार फिर माहौल को गरमा दिया है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के हालिया बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। राहुल ने कहा था कि देश की 10 फीसदी आबादी यानी ऊंची जातियां सेना और बड़े संस्थानों को नियंत्रित करती हैं जबकि 90 फीसदी दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदाय उन संस्थानों में नहीं दिखाई देते।

निरहुआ का चुनावी जलवा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का दूसरा चरण जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रदेश का सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि विधानसभा क्षेत्र में आज एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी सुपरस्टार और भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने शिरकत की। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। सभा स्थल पर निरहुआ के पहुंचते ही जनता में उत्साह की लहर दौड़ गई। हजारों की संख्या में लोग भोजपुरी स्टार की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े। मंच पर निरहुआ के साथ केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता राधामोहन सिंह भी मौजूद रहे।

पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर कल 6 नवंबर को मतदान होगा। मतदाताओं में जोश है और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बुधवार को चुनाव सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) मतदान कर्मियों को सौंपी गई। पीठासीन अधिकारियों ने मतदान एजेंटों को बूथवार ईवीएम और वीवीपैट मशीनें सौंपते हुए मतदान प्रक्रिया की अंतिम तैयारियों की समीक्षा की। चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर सुचारू व्यवस्था के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। विशेष रूप से दिव्यांग, वृद्ध और महिला मतदाताओं के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।

BJP प्रत्याशी का कथित MMS वायरल

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सीतामढ़ी विधानसभा प्रत्याशी और पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू का एक कथित निजी MMS वीडियो वायरल होने से सियासी हलचल तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो दो साल पुराना है, जिसे फिर से वायरल कर प्रत्याशी की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि दो अलग-अलग क्लिप वायरल हो रहे हैं एक में एक पुरुष को किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाने की बात कही जा रही है जबकि दूसरे में वीडियो कॉल के दौरान एक व्यक्ति को अश्लील हरकत करते हुए बताया जा रहा है।

सड़क हादसे में तीन की मौत

राजधानी में बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना तब हुई जब जहानाबाद से गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक ऑटो को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। परसा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) भेजा गया। वहीं दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई थी और एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान जहानाबाद निवासी रामनरेश यादव (55) ललिता देवी (62) और गया जिले के बेलागंज निवासी उषा देवी (44) के रूप में हुई है।