Bihar Top News Today 09 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 09 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
बिहार बीजेपी की बड़ी बैठक
राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आज बिहार बीजेपी की एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय बैठक आयोजित की गई जिसमें राज्य के सभी जिलों से आए क्षेत्रीय प्रभारियों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य हाल ही में सम्पन्न चुनाव अवधि के दौरान किए गए संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करना और आगामी महीनों के लिए पार्टी की कार्ययोजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से जमीन पर लागू करने की रणनीति तय करना था।
अवैध बालू कारोबारियों पर लाखों का जुर्माना
बिहार की राजधानी में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निर्देश पर सोमवार देर रात करीब 1 बजे दीघा थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया गया। इस दौरान पाटलिपुत्र रेल परिसर के पास अवैध रूप से संचालित बालू मंडी पर छापेमारी की गई, जहां सड़क किनारे बालू लदे ट्रैक्टर खड़े मिले और बिना अनुमति बालू की बिक्री की जा रही थी।
हम पार्टी के नेता की मौत
भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया। हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) पार्टी के महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत मांझी का शव मुसहरी घाट के पास एक खाई में मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बरारी थाना की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या या दुर्घटना दोनों ही संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बुलडोजर एक्शन से भारी बवाल
नालंदा बिहार में नई सरकार का गठन होने के बाद से अतिक्रमण के खिलाफ लगातार बुलडोजर एक्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच बिहारशरीफ मुख्यालय के भरावपर से लेकर खंदक मोड़ तक के इलाका में उस समय दहशत फैल गया, जब नगर निगम की टीम ने अतिक्रमणकारियों को 10 दिसंबर की अंतिम डेडलाइन सुनाते हुए सख्त चेतावनी दी। जैसे ही अल्टीमेटम की घोषणा हुई, पूरे बाजार में खलबली मच गई।
रमेश गैंग के 15 सदस्य गिरफ्तार
औरंगाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय टार्जन रमेश गैंग’ के सरगना रमेश चौधरी समेत 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह पहले छोटी-मोटी चोरियां करता था। चोरी के दौरान ही उसकी मुलाकात लक्ष्मण चौधरी से हुई, जो रेलवे प्लेटफॉर्म पर लगे नए ट्रांसफॉर्मरों से तार काटकर बेचता था। धीरे-धीरे दोनों ने मिलकर गैंग बनाने की योजना तैयार की और बाद में 14 लोगों को और जोड़कर ‘टार्जन रमेश गैंग’ का गठन किया।
काजल राघवानी का खेसारी पर गंभीर आरोप
भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव अपने फिल्मों और गानों लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. उनका कोई भी नया गाना आता है, तो उस गाने को ट्रेंडिंग लिस्ट में आने में देरी नहीं लगती है. इसलिए ही उन्हें भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है। खेसारी की प्रोफेशनल लाइफ सक्सेसफुल रही है। लेकिन, शादीशुदा और दो बच्चों के पिता होने के बावजूद उनकी पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रहा है। उनका नाम भोजपुरी की कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका है। इसी में से एक नाम काजल राघवानी का भी रहा, जिसके साथ उनकी रिलेशनशिप और ब्रेकअप जगजाहिर है। ऐसे में खेसारी लाल ने हालही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी एक्स को लेकर कई बयान दिया है जो अब वायरल हो रहा है।
मुर्गी फॉर्म की आड़ में अवैध कारोबार
कैमूर जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां मुर्गी फॉर्म के आड़ में हथियार और गांजे का कारोबार हो रहा था। दरअसल इस बात का खुलासा उस समय हुआ, जब पुलिस छापेमारी करने मुर्गी फॉर्म पहुंची। फॉर्म पर पुलिस को पानी टंकी में पानी की जगह अवैध बंदूक, जिंदा कारतूस और गांजा बरामद हुआ। दरअसल पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी मुर्गी फॉर्म की आड़ में यहां अवैध हथियारों और गांजा का कारोबार चल रहा है, जिसके बाद पुलिस छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने भारी संख्या में अवैध सामान बारामद करने के साथ-साथ एक अभियुक्त से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में भेज दिया।
SI ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन
पटना शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित डाकबंगला चौराहे पर मंगलवार को करीब 30 मिनट तक हंगामा होता रहा। एक महिला ने रॉन्ग साइड से आ रही पुलिस की गश्ती गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी में कोतवाली थाने की SI कुमारी पल्लवी मौजूद थीं। पुलिस वाहन के गलत दिशा से आने पर महिला ने अपनी गाड़ी रोककर मौके पर पहुंचते ही कड़ी आपत्ति जताई। कुछ ही देर में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई, जिसे देखने सड़क से गुजर रहे लोग भी जमा हो गए।
एंटी रोमियो टीम का चेकिंग अभियान
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो टीम द्वारा मंगलवार को व्यापक चेकिंग अभियान चलाया गया। टीम ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले चौराहों और स्कूल-कॉलेज के आसपास सघन जांच की। इस दौरान कई संदिग्ध युवकों से पूछताछ की गई। बिना किसी कारण के चौराहों पर खड़े रहने या बाजारों में घूमने वालों को पुलिस ने सख्त चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी हरकत पाई गई तो कार्रवाई तय है।
गन प्वाइंट पर ज्वेलरी दुकान में लूट
बेगूसराय में अपराधियों ने एक ज्वेलरी दुकान में हथियार के बल पर सनसनीखेज लूट को अंजाम दिया। घटना मंसूरचक थाना क्षेत्र के गुरदासपुर चौक स्थित कामिनी ज्वेलर्स की है जहां करीब शाम 5 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश पहुंचे और दुकान में दाखिल होते ही वारदात शुरू कर दी। दुकान में घुसते ही बदमाशों ने आधा शटर गिरा दिया और दुकानदार व मौजूद लोगों के साथ मारपीट की। हथियारों से लैस अपराधियों ने पूरे माहौल को दहशत में बदल दिया और तेजी से काउंटर व शोकेस खंगालने लगे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



