Bihar Top News Today 1 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 1 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बाढ़ राहत राशि में आई भ्रष्टाचार की बाढ़!

बिहार की राजधानी पटना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजी गई राहत राशि मृत व्यक्तियों के बैंक खातों में भी चली गई। मामला बख्तियारपुर दियारा इलाके के कई पंचायतों का है।

राहुल की यात्रा का समापन

बिहार में राहुल गांधी की 16 दिन तक चली वोटर अधिकार यात्रा का समापन आज पटना में हुआ। इस मौके पर राहुल गांधी ने गांधी मैदान से हाईकोर्ट तक करीब साढ़े तीन घंटे का पैदल मार्च निकाला। यात्रा की शुरुआत सुबह 11 बजे महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई और अंत हाईकोर्ट के पास डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि के साथ हुआ।

आकाशीय बिजली से हुई मौतें

जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के दनियालपुर कुरुई गांव में खेत सोहनी कर रही महिलाओं पर मौत बनकर गिरी आकाशीय बिजली, जिसकी चपेट में आने तीन महिलाओ की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार महिलाएं गंभीर रूप से झूलस गई। इस हादसे की जानकारी होते ही इलाके में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की मदद से सभी को मोहनिया अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने तीनों महिलाओं को मृतक घोषित कर दिया बाकी सभी झुलसे लोगों का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

गधा है यहां का विधायक’

पार्टी और परिवार से बाहर निकाले गए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव ने एक बार फिर से अपनी ही पार्टी के विधायक पर विवादित टिप्पणी की है। पहले उन्होंने विधायक को “बैल” कहा था और अब “गधा” बता दिया है।

तेजस्वी के पास आज आखिरी मौका

एसआईआर के विरोध में इंडिया गठबंधन के मार्च पर जेडीयू राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि आज आखिरी मौका है। तेजस्वी को चुनौती देता हूं। हिम्मत है तो आज अपने नाम पर महागठबंधन की मोहर लगवा लें कि महागठबंधन के मुख्यमंत्री कैंडिडेट हैं। तेजस्वी लगातार खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी हरी झंडी नहीं दे रहे हैं।

SC का बड़ा फैसला

बिहार की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट पर चल रहे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को अहम फैसला सुनाया। मतदाता सूची संशोधन (SIR) मामले में दाखिल याचिकाओं को खारिज करते हुए कोर्ट ने साफ किया कि नाम जोड़ने की 1 सितंबर की डेडलाइन नहीं बढ़ाई जाएगी। हालांकि, चुनाव आयोग ने कोर्ट को भरोसा दिलाया कि 1 सितंबर के बाद भी प्राप्त आपत्तियों और दावों पर विचार किया जाएगा।
इससे पहले याचिकाकर्ता ने बाढ़ और तकनीकी समस्याओं का हवाला देते हुए अंतिम तिथि को 15 सितंबर तक बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन चुनाव आयोग की ओर से बताया गया कि अगर जरूरी हुआ तो 30 सितंबर तक भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कब, जानें

बिहार में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी खबर है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा (PT) की आधिकारिक तिथि की घोषणा कर दी है। आयोग के अनुसार यह परीक्षा 13 सितंबर 2025 को राज्य के सभी जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक निर्धारित है।

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

जनसभा में प्रशांत किशोर ने मधुबनी की जनता से तीन बड़े वादे किए:
दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।
जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होता सरकार 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूल की फीस भरेगी, जिससे गरीब बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सकें।
बिहार के 50 लाख युवाओं को राज्य में ही 10-12 हजार रुपये की रोजगार की गारंटी दी जाएगी ताकि उन्हें पलायन न करना पड़े।

किशन रेड्डी का विपक्ष पर हमला

रेड्डी ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और विपक्ष पर सीधा हमला बोलते हुए रेड्डी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है। ये लोग केवल ड्रामा और बच्चों जैसी बयानबाजी करते हैं। एटम बम, हाइड्रोजन बम की बात करते हैं, लेकिन जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है।

प्रत्यय अमृत बने मुख्य सचिव

बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत ने सोमवार को राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने उन्हें औपचारिक रूप से पदभार सौंपा। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आयोजित समारोह में दोनों अधिकारियों के परिजन और बिहार सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
पदभार संभालने के तुरंत बाद प्रत्यय अमृत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। यह मुलाकात बताती है कि वे मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र अधिकारियों में से एक हैं। उनकी नियुक्ति की अधिसूचना 4 अगस्त को ही जारी कर दी गई थी, जिसके बाद से ही यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे प्रदेश की प्रशासनिक बागडोर संभालने जा रहे हैं।