Bihar Top News Today 10 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 10 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट
दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट की घटना के बाद बिहार में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क मोड पर आ गई हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खासतौर पर नेपाल सीमा से सटे जिलों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा को 11 नवंबर की रात तक सील कर दिया गया है। हालांकि नेपाल में रहने वाले बिहार के लोगों को पहचान पत्र दिखाने पर राज्य में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
लालू परिवार को मिली बड़ी राहत
बिहार विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को राहत की खबर मिली है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोमवार को होने वाली लैंड फॉर जॉब (जमीन के बदले नौकरी) मामले की सुनवाई अब 4 दिसंबर तक के लिए टाल दी गई है। अदालत के इस फैसले से लालू परिवार को फिलहाल अस्थायी राहत जरूर मिली है। पिछली सुनवाई में अदालत ने आरोप तय करने की प्रक्रिया शुरू की थी। आज की कार्यवाही में आगे बढ़ना था, लेकिन तकनीकी कारणों और पक्षकारों के अनुरोध के चलते सुनवाई को स्थगित कर दिया गया। अब अगली सुनवाई 4 दिसंबर को होगी, जब आरोप तय करने की प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है।
कांग्रेस का पलटवार
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के बीच सोमवार को कांग्रेस ने एनडीए पर करारा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए नेताओं द्वारा विपक्षी दलों के शासन को ‘जंगलराज’ कहे जाने पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए एक वीडियो जारी किया। पार्टी ने कहा कि एनडीए सिर्फ अतीत की बातें कर जनता को गुमराह कर रही है, जबकि महागठबंधन बिहार के विकास की बात कर रहा है।
छपरा में दर्दनाक हादसा
पटना में घर की छत गिरने से हुए हादसे के बाद अब छपरा जिले से भी एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस पंचायत स्थित नया पानापुर गांव में बीती देर रात इंदिरा आवास योजना के तहत बने एक पुराने मकान की छत अचानक गिर गई। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य गहरी नींद में थे। मृतकों की पहचान मो. बबलू, उनकी पत्नी रोशन खातून, बेटी रुखसार, बेटा चांद और बेटी चांदनी के रूप में हुई है। देर रात करीब 2 बजे के आसपास जोरदार आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला, लेकिन तब तक पांचों की जान जा चुकी थी।
राजभर के बयान से बढ़ी सियासी गर्मी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार थमने के बाद अब माहौल पूरी तरह सियासी बयानबाजी से गरमाया हुआ है। इस बीच एनडीए के सहयोगी और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ऐसा बयान दे दिया है, जिसने बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका
बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सम्राट चौधरी के खिलाफ दायर वह याचिका, जिसमें उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहराने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। अदालत ने इस याचिका को बिना आधार और न्यायालय का समय बर्बाद करने वाली बताते हुए साफ शब्दों में कहा कि इस तरह के मामलों से न्यायिक प्रक्रिया पर अनावश्यक बोझ डाला जा रहा है। यह याचिका हैदराबाद के एक निवासी ने दायर की थी, जिसमें सम्राट चौधरी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने चुनावी हलफनामों में जन्मतिथि और उम्र से संबंधित गलत जानकारी दी है। याचिका के अनुसार 1995 में एक आपराधिक मामले के दौरान उन्होंने खुद को 15 साल का नाबालिग बताया, जबकि 1999 के विधानसभा चुनाव के नामांकन पत्र में उन्होंने अपनी उम्र 25 वर्ष से अधिक दर्शाई। इसके बाद भी 2020 और 2025 के चुनावों में दाखिल किए गए हलफनामों में उम्र में अंतर पाया गया।
मतदान ड्यूटी में हेड कांस्टेबल की मौत
जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है, जहां बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की ड्यूटी में तैनात कर्नाटक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक राजकुमार की चुनावी ड्यूटी रामगढ़ में लगी था। बताया जाता है कि कर्नाटक पुलिस की टीम चुनाव ड्यूटी के लिए रामगढ़ पहुंची थी और सभी जवान रामगढ़ हाई स्कूल प्रांगण में ठहरे हुए थे, आज सोमवार की सुबह जब साथी जवानों ने राजकुमार को जगाने की कोशिश की, तो वे अचेत अवस्था में मिले। तत्काल उन्हें रामगढ़ रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बिहार में सत्ता-विरोधी लहर
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के प्रचार अभियान के अंतिम दिन भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में दावा किया कि इस बार बिहार की जनता पूरी तरह बदलाव के मूड में है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने इस चुनाव को जनता के असली मुद्दों महंगाई, रोजगार, शिक्षा और महिलाओं की सुरक्षा को केंद्र में रखकर लड़ा है और जनता ने इन मुद्दों पर बढ़-चढ़कर समर्थन दिया है। दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि, महागठबंधन की ओर से जारी संकल्प पत्र में आम लोगों की जरूरतों को प्राथमिकता दी गई है, जिसमें गैस सिलेंडर की कीमतों में कमी, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को कर्ज के बोझ से राहत, किसानों की सुरक्षा और कानून के शासन की बहाली जैसे वादे शामिल थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं मुद्दों को लेकर माले कार्यकर्ताओं ने पूरे बिहार में प्रचार किया और जनता से अपार समर्थन मिला।
किले में तबदील हुए 20 जिले
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे समाप्त हो गया। कल मंगलवार 11 नवंबर को राज्य के 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। ऐसे में वोटिंग को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की टीम और सुरक्षा बलों की भी तैनाती की गई है। इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1165 पुरुष, 136 महिलाएं और 1 थर्ड जेंडर प्रत्याशी शामिल हैं। दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इनमें कई जिले अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं से सटे हैं, जिसके चलते अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। विनय कुमार ने कहा कि भारत-नेपाल सीमा से सटे सात जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है। वहीं, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सीमाओं से लगे जिलों में विशेष निगरानी रखी जा रही है।
इस बार बनेगी नौकरी वाली सरकार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के अंतिम चरण से पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोग इतिहास रचने जा रहे हैं और नौकरी वाली सरकार लाने वाले हैं। तेजस्वी ने दावा किया कि 14 नवंबर के बाद बिहार सफलता की कहानी लिखेगा। उन्होंने कहा हम कलम राज लाने जा रहे हैं अब बिहार सुर्खियों में नहीं, उपलब्धियों में गिना जाएगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि इस बार चुनाव जात-पात से नहीं, बल्कि रोजगार और विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि जनता इस बार महागठबंधन को मौका देगी ताकि बिहार को नई दिशा मिल सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

