BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज रविवार 10 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
मालामाल हुए बिहार के 1 करोड़ 12 लाख लोग!
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रविवार (10 अगस्त) को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत राज्य के 1 करोड़ 12 लाख से अधिक पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम ने योजना के तहत लाभुकों के बैंक खातों में कुल 1247.34 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजी। इस राशि के तहत जुलाई माह की पेंशन के रूप में प्रत्येक लाभुक को 1100 रुपये दिए गए हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
‘बिहार में वोट चोरी की योजना’
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आज रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि, देशभर में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट वोटरों के जरिए चुनावी धांधली हो रही है। यह सिलसिला महाराष्ट्र से शुरू होकर बिहार तक पहुंच चुका है। चुनाव आयोग बिहार में भी बीजेपी के साथ मिलकर वोट चोरी की योजना बना रहा है। पढ़ें पूरी खबर….
ये भी पढ़ें- अब पटना में नहीं दिखेगी गंदगी, पर्यावरण प्रदूषण भी होगा खत्म, नगर निगम करने जा रहा नया काम, लोगों को मिलेगा ईनाम
बिहार में वोटर लिस्ट को लेकर मचा सियासी बवाल
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के दो EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबरों के मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। तेजस्वी ने आरोप लगाया कि विजय सिन्हा ने लखीसराय और पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्रों में एक ही नाम से दो EPIC नंबर बनवाए हैं, जिससे चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
काली कमाई से बनाई करोड़ों की संपत्ति
जहानाबाद के DSP मुख्यालय संजीव कुमार की संपत्ति की जांच के बाद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) की जांच में यह सामने आया कि संजीव कुमार ने पुलिस की नौकरी के दौरान बड़े पैमाने पर काली कमाई की और भारी संपत्ति बनाई। SVU की छापेमारी में संजीव कुमार के पास 10 ट्रकों, एक आलीशान चार मंजिला घर, अस्पताल और करोड़ों की अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर……
रंगदारी मामले में विधायक का सहयोगी गिरफ्तार
शहर की पुलिस ने दानापुर विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रीतलाल यादव के करीबी सहयोगी सुनील महाजन को रंगदारी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मंगलवार को रक्षाबंधन के दिन हुई, जब महाजन अपनी बहन के घर अभियंता नगर में राखी बंधवाने के लिए आया था। सुनील महाजन पर आरोप है कि उसने चार महीने पहले पटना के दो बिल्डरों से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। पढ़ें पूरी खबर……
ये भी पढ़ें- यदि कर्ज लिया तो ससुर के खाते में क्यों भेजा पैसा? प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फिर लगाया गंभीर आरोप
टूट के कगार पर चिराग पासवान की पार्टी!
बिहार की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। सारण में लोजपा रामविलास के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक सिंह समेत 129 पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है। वहीं सांसद अरुण भारती पर पैसे मांगने का आरोप भी लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…….
अब्दुल बारी सिद्दीकी का बीजेपी पर हमला
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने SIR को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला और कहा कि, बीजेपी के लोग यह बयान देने लगे हैं कि देश में बांग्लादेशी घुसपैठिए आकर वोटर बन गए हैं, तो यह सीधे-सीधे केंद्र सरकार की बॉर्डर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, दाल में जरूर कुछ काला है, तभी ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर…….
डेढ़ करोड़ की अवैध लॉटरी बरामद
नवादा पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की अवैध लॉटरी बरामद की। थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में यह ऑपरेशन उस समय अंजाम दिया गया, जब गुप्त सूचना के आधार पर बिहार शरीफ जा रही एक बस की घेराबंदी कर तलाशी ली गई। जांच के दौरान बस से 28 बोरे लॉटरी टिकट मिले। पढ़ें पूरी खबर……..
कटिहार में धर्मांतरण का खेल, 6 गिरफ्तार
कटिहार के सहायक थाना क्षेत्र के टीवी टावर मोहल्ला स्थित आदिवासी टोला में आज रविवार को धर्मांतरण का बड़ा मामला सामने आया। बजरंग दल के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 महिलाओं और 4 पुरुषों को हिरासत में लिया। पढ़ें पूरी खबर…..
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें