Bihar Top News Today 10th December 2025: बिहार (BIHAR) में आज 10 दिसंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार में HIV संक्रमण का विस्फोट

बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक गंभीर और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिले में HIV पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 7,400 के करीब पहुंच गई है। इस डराने वाले आकड़े ने पूरे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा दिया है। यह स्थिति न सिर्फ जिले बल्कि पूरे बिहार के लिए गंभीर चिंता का विषय है। सबसे दुखद पहलू यह है कि इस जानलेवा बिमारी की चपेट में 400 छोटे स्कूली बच्चे और कई बच्चियां भी शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर……….

रोहतास में जमकर गोलीबारी

रोहतास के अकोढीगोला थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़िया गांव में मंगलवार की देर रात जमकर गोलीबारी हुई। आपसी वर्चस्व को लेकर दो गुटों में हुई गोलीबारी से गांव में दहशत का माहौल बन गया और कुछ देर के लिए घटनास्थल पर अपना तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों से करीब 30 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें महुअरी गांव निवासी सोनू कुमार उर्फ सूर्या डान उर्फ कौशल पासवान को पैर एवं कदवां गांव निवासी राधा पासवान के पैर व पीठ में गोली लगी है। पढ़ें पूरी खबर…..

गुंडा बैंक के खिलाफ एक्शन लेगी सरकार

गृह मंत्री सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज बुधवार (10 दिसंबर) को सरदार पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 48 नव-नियुक्त स्टेनोग्राफर पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, कई जगहों पर गुंडा बैंक चलता है, सूद पर पैसे दिए जाते हैं। इसपर डीजीपी से बातचीत हो चुकी है, जल्द ही सख्त कार्रवाई शुरु की जाएगी। सारे illegal बैंकों को बंद किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर……

राजद को बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल में लगातार हलचल बढ़ रही है। इसी बीच पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। बाढ़ लोकसभा सीट से कभी नीतीश कुमार को मात देने वाले पूर्व सांसद और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विजय कृष्ण ने RJD से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भावुक पत्र लिखकर प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से त्यागपत्र सौंप दिया है। पढ़ें पूरी खबर…….

बड़ी सर्जरी की तैयारी में तेजस्वी

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) संगठनात्मक सुधार के मोड में आ गया है। समीक्षा बैठकों में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बागी गतिविधियों कमजोर संगठन और नेतृत्व से दूरी जैसे कई गंभीर मुद्दे उठाए जिसके बाद पार्टी के कई नेताओं पर कठोर कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को अलग-अलग जिलों से बागी नेताओं की लिखित शिकायतें मिली हैं। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने इन शिकायतों के आधार पर सूची तैयार कर ली है और जल्द अनुशासनात्मक कदम उठाने की संभावना है। पढ़ें पूरी खबर……….

दो मासूम बच्चों की पीट-पीटकर हत्या

बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के डिंगोज गांव में मंगलवार की देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक ने अपने चचेरे भाई के तीन मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि डेढ़ साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। पढ़ें पूरी खबर……

जदयू नेता की गोली मारकर हत्या

बेगूसराय जिले के छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर गांव में बुधवार सुबह जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान रामबली महतो के बेटे नीलेश कुमार (37) के रूप में हुई है। घटनास्थल के अनुसार नीलेश कुमार रात में खाना खाकर अपने मवेशी के बथान पर सो रहे थे तभी छह से अधिक बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोली चला दी। गोली छाती, गर्दन और आंख के पास लगी। पढ़ें पूरी खबर………..

बिहार चुनाव में कुवैत और दुबई से पड़े वोट

बिहार विधानसभा चुनाव में विदेश के रहने वाले मतदाताओं ने भी अपने वोट का प्रयोग किया है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं। ऐसा कहना है बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का। दरअसल लोकसभा में एसआईआर पर चर्चा के दौरान कल मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने एसआईआर पर चर्चा के दौरान बिहार की ढाका विधानसभा सीट पर एक-दो नहीं बल्कि 298 ऐसे वोटरों ने अपना वोट डाला, जो वर्तमान में सऊदी अरब, कुवैत व अन्य जगहों पर हैं। पढ़ें पूरी खबर….

सड़क हादसे में छात्र की मौत

बिहार के कैमूर जिले से हादसे की एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां चांद थाना क्षेत्र में आज बुधवार को एक हादसे में 16 साल के छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान चांद थाना क्षेत्र के किलनी गांव निवासी हृदय राम के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। यह घटना उस समय हुई जब सोनू गांधी स्मारक इंटर कॉलेज किलनी से पढ़कर अपने घर लौट रहा था। पढ़ें पूरी खबर……

बिहार में अब भू-माफियाओं की खैर नहीं

बिहार में अब बालू माफिया और भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री सम्राट चौधरी से मिले बड़े टास्क के बाद, आर्थिक अपराध इकाई ने इन माफियाओं के खात्मे के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया है। यह टास्क फोर्स EOU के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों के नेतृत्व में काम करेगी। इस दल का मुख्य उद्देश्य बालू माफियाओं और भू-माफियाओं की आपराधिक गतिविधियों से अर्जित की गई अवैध संपत्ति की जांच करना और उनका वित्तीय अनुसंधान करना है, ताकि उनकी संपत्ति जब्त करने की कठोर कानूनी कार्रवाई की जा सके। पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- SIR पर बोल रहे थे अमित शाह, वॉकआउट कर गया विपक्ष, रवि शंकर प्रसाद बोले- घुसपैठियों पर बात आई तो घबरा गए विपक्ष के लोग