Bihar Top News Today 10th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 10 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
CM नीतीश को भारत रत्न देने की मांग पर सियासत तेज
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश की सियासत गर्म हो चुकी है। एक तरफ जहां जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है। वहीं, एनडीए की सहयोगी पार्टी हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी त्यागी के बातों का समर्थन करते हुए सीएम नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की है। इस बीच एनडीए के ही सहयोगी पार्टी आरएलजेपी आर प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का इस मुद्दे पर एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है। पढ़ें पूरी खबर……
आरोप तय होने के बाद पटना लौटे लालू यादव
ड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने के बाद पटना राजद सुप्रीमो लालू यादव आज शनिवार (10 जनवरी) को पटना पहुंचे हैं। लालू यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के साथ पटना पहुंचे हैं। गौरतलब है कि हालही में लालू यादव के आंख (मोतियाबिंद) का ऑपरेशन हुआ था, जिसके बाद से वह दिल्ली में ही रह रहे थे। करीब 15 दिनों बाद पटना में उनकी वापसी हुई है। पढ़ें पूरी खबर…..
खेसारी ने बताया अपनी हार का कारण
भोजपुरी के ट्रेंडिग स्टार और राजद नेता खेसारी लाल यादव का विधानसभा चुनाव में मिली हार पर बयान सामने आया है। अपनी हार पर उन्होंने कहा कि, हम लोगों के लिए पॉलिटिक्स नहीं है। मैं अभिनेता ही सही हूं, सच बोलने वालों के लिए परेशानी है, जो सच बोलेगा वह पॉलिटिक्स में आगे नहीं जा सकता है। अगर आपको झूठी बातें करना आता है, तो आप पॉलिटिक्स में आगे जा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…..
बुर्का हिजाब बैन पर अल्पसंख्यक आयोग सख्त
बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने ज्वेलरी दुकानों में बुर्का या नकाब पहनकर आने वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगाने से जुड़े बयान को गंभीरता से लेते हुए स्वतः संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को पत्र लिखकर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड फेडरेशन की बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर……
लालू परिवार में फिर बढ़ी तकरार!
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के भीतर लंबे समय से चल रही अंदरूनी खींचतान और फैसलों को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का एक और भावुक बयान सामने आया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर पार्टी की विरासत, पहचान और अपनों की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। रोहिणी के इस पोस्ट से यह साफ है कि लालू परिवार में उपजा विवाद अभी शांत नहीं हुआ है। पढ़ें पूरी खबर…..
खेत में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
बिहार के गोपालगंज से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिससे पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। पूरा मामला कटेया थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है, जहां अनिल कुशवाहा नाम के एक युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत से बरामद हुआ। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद आरोपियों ने युवक का शव खेत में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। पढ़ें पूरी खबर………
डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
बिहार के गयाजी शहर में मगध मेडिकल कॉलेज के सीनियर डॉक्टर और न्यूरोसर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. सत्येंद्र कुमार से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रंगदारी नहीं देने पर उनकी पत्नी की हत्या करने की धमकी दी गई है। धमकी भरे फोन दो बार आए, जिससे डॉक्टर और उनका परिवार दहशत में है। पढ़ें पूरी खबर………
ये भी पढ़ें- सुपौल से चौंकाने वाली खबर: कढ़ाई में मुंह के बल मिली जीविका दीदी की लाश, किराए के कमरे में अकेले रहती थी मृतका
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


