BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 10 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
पटना में बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का आंतक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अभी गोपाल खेमका हत्याकांड का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि आज अपराधियों ने एक और कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है. मृतक की पहचान बालू कारोबारी रमाकांत यादव के रूप में हुई है. पढ़ें पूरी खबर….
महिला के वोटर आईडी पर सीएम नीतीश की तस्वीर
बिहार के मधेपुरा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने मतदाता पहचान पत्र की विश्वसनीयता और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं. जयपालपट्टी मुहल्ले की एक महिला को जब नया वोटर आईडी मिला, तो उसमें उनके चेहरे की जगह खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी थी. यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब राज्यभर में मतदाता सूची को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर…..
CM ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गुरुवार (10 जुलाई) को राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से उन्होंने स्टेडियम के निर्माण की प्रगति से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली. अधिकारियों ने सीएम को बताया कि, इस स्टेडियम में लगभग 40 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था होगी. पढ़ें पूरी खबर……
मतदाता पुनरीक्षण पर रोक लगाने से SC का इंकार
सुप्रीम कोर्ट में आज मतदाता पुनरीक्ष को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर सुनवाई शुरू हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट आयोग के इस कदम पर बड़ी टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि, वोटर लिस्ट रिवीजन जारी रहेगा. संवैधानिक संस्था के काम पर रोक नहीं. हालांकि कोर्ट ने पुनरीक्षण प्रक्रिया में आधार कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड को शामिल करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर….
तो लड़ सकता हूं चुनाव- तेज प्रताप यादव
बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने आज वैशाली में महुआ मेडिकल कॉलेज का दौरा किया. इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि, मैं महुआ में मेडिकल कॉलेज के दौरे पर आया था. हमने चुनाव में वादा किया था कि मेडिकल कॉलेज देंगे. मैं जो वादा करता हूं वे निभाता हूं. वही चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा, जनता मांग करेगी तो लड़ना पड़ेगा. पढ़ें पूरी खबर….
कांग्रेस कार्यालय में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट
भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में गुरुवार को दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई है. घटना में कुछ लोगों के सिर में चोट भी आई है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. इसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते दिख रहे हैं. दरअसल, INC के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी छत्तीसगढ़ के भिलाई विधायक देवेंद्र यादव आज भोजपुर पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर……
EOU ने प्रमोद कुमार के ठिकानों पर की छापेमारी
भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे बीएसईआई डीसी सहरसा के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के घर आर्थिक अपराध इकाई और निगरानी विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है. जिसमें भारी मात्रा में भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए प्रमोद कुमार को संविदा सेवा से तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर….
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें