Bihar Top News Today 11 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 11 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
हाई अलर्ट पर बिहार पुलिस
स्वतंत्रता दिवस, चेहल्लुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर बिहार पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की किसी भी कोशिश पर तुरंत कार्रवाई की जाए। खुफिया तंत्र को एक्टिव कर हर संदिग्ध गतिविधि पर कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग हो रही है।
प्राइवेट पार्ट-जीभ काटी
बिहार के गया जिले में अंधविश्वास के चलते एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आरोप है कि ओझा-गुनी (जादू-टोना) के शक में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना शनिवार की है। मृतक की पहचान 45 वर्षीय रामवृक्ष मांझी के रूप में हुई है, जो शादी के बाद से अपनी पत्नी के साथ अतरी थाना क्षेत्र के बैरका गांव में रह रहा था।पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने रामवृक्ष को बरगलाकर आजाद नगर बुलाया था। यहां पहुंचते ही करीब एक दर्जन लोगों ने उसे बंधक बना लिया। पहले लाठी-रॉड से जमकर पिटाई की गई, फिर धारदार हथियार से उसकी जीभ और प्राइवेट पार्ट काट दिए गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सड़कों पर उतरेगी काग्रेंस
बिहार में कांग्रेस पार्टी अब SIR (सामाजिक आर्थिक पुनर्निर्माण) योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रही है। पार्टी के नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राज्य के सभी जिला अध्यक्षों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और SIR योजना में हो रही गड़बड़ी की गंभीरता को समझाया। साथ ही उन्होंने यह आह्वान किया कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता तक पहुँचने और सच्चाई को उजागर करने के लिए अपने संघर्ष को तेज़ करेगी।0राहुल गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राज्य के विभिन्न जिलों में हो रही अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर चिंता जताई। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार के हर कोने में SIR योजना में गड़बड़ियां हो रही हैं और यह पूरे प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। कांग्रेस पार्टी इन गड़बड़ियों का पर्दाफाश करने और राज्य सरकार को जवाबदेह बनाने के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है।
पुलिस की गुंडागर्दी !
मोतिहारी जिले के छतौनी थाना पुलिस की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाइक सवार दंपती से बदसलूकी और मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने कड़ा एक्शन लिया है। मामले में आरोपी एसआई अनुज कुमार को निलंबित कर दिया गया, जबकि कॉन्स्टेबल पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं। पूरी घटना की जांच सदर एसडीपीओ को सौंपी गई है और अन्य दोषी पाए जाने वालों पर भी कार्रवाई तय है।
इस्तीफा देलने वाले नेताओं को खरी खरी
पटना में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में छपरा जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह समेत 128 कार्यकर्ताओं के इस्तीफे के एक दिन बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी का संगठन और जनाधार चिराग पासवान के नेतृत्व और चेहरे से है किसी के जाने से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साथ ही उन्होंने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया।
वोट अधिकार यात्रा’ का थीम सॉन्ग तैयार
वोट अधिकार यात्रा’ यात्रा का आगाज रोहतास जिले से होगा। सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने इस अभियान के लिए एक खास ‘थीम सॉन्ग’ तैयार किया है। इसे यात्रा शुरू होने से पहले लॉन्च किया जाएगा। बैठक में थीम सॉन्ग और ‘वोट चोरी’ पर आधारित लोगो को लॉन्च करने की रणनीति तय की जाएगी। बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसे सार्वजनिक किया जाएगा।
इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए अनंत सिंह
आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है। जेल से बाहर आने के बाद से मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। अनंत सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। हालांकि टिकट को लेकर पूरी तरह आश्वस्त होने को लेकर अब वे जदयू नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
25 हजार रुपये किया जाए वेतन
राजधानी में सोमवार को बिहार राज्य संविदा पर्यटन चालक संघ के बैनर तले ड्राइवरों ने पर्यटन निगम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। संघ के सैकड़ों सदस्य हाथों में बैनर और पोस्टर लिए पहुंचे और पांच सूत्री मांगों को लेकर नारेबाजी की। उनकी मुख्य मांग है कि संविदा चालकों का वेतन बढ़ाकर 25 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाए।
देख रहे हो जी, कईसे घोषणा हो रहा है?
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव को लकर बिहार में इन दिनों सियासी हलचल पहले से और तेज हो गई है। एक तरफ जहां हर दल अपनी सरकार बनाने का दावा कर रहा ह। वहीं, चुनाव को लेकर घोषणाओं का दौर भी जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग हर रोज कोई न कोई बड़ा ऐलान कर रहे हैं।
‘मैं राहुल गांधी या तेजस्वी नहीं’
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा का वोटर लिस्ट में दो-दो जगह नाम है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है, इसको लेकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि, चुनाव आयोग का हम सम्मान करते हैं। यह संवैधानिक संस्था है और जो नोटिस में भेजा गया है, हम उसका जवाब देने का काम करेंगे।
महिला SI लीलावती निलंबित
जिले के नावकोठी थाना में तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर (SI) लीलावती को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई एक वायरल वीडियो के आधार पर की गई है, जिसमें वह आरोपियों से मामले में धारा हटाने के लिए रिश्वत की मांग करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन में हलचल मच गई और तुरंत जांच की गई, जिसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें