Bihar Top News Today 11 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 11 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

बिहार के बदहाली की ये आखिरी दिवाली

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान आज गुरुवार (11 सितंबर) को गोपालगंज के हथुआ विधानसभा पहुंचे जहां सबेया एयरपोर्ट मैदान में आयोजित जनसभा में उन्होंने जनता को संबोधित किया और कई बड़े वादे किए। प्रशांत किशोर ने अंत में कहा कि यह बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी। अब गोपालगंज और बिहार का कोई भी युवा मजदूरी करने के लिए घर-परिवार छोड़कर बाहर नहीं जाएगा।

डबल इंजन सरकार विफल

पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर विपक्षी एकता बिहार की कानून-व्यवस्था केंद्र की विदेश नीति और गठबंधन राजनीति पर खुलकर बयान दिए। उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व को देश के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि उनके दिए गए संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। नेपाल के हालात पर बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा नेपाल में जो हो रहा है वह चीन की साजिश है। हमारी सरकार पिछले 11 सालों से घरेलू मुद्दों में उलझी हुई है।

राज्य भर के सीओ धरने पर

बिहार में भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई को लेकर अब एक नई बहस छिड़ गई है। विजिलेंस की बढ़ती कार्रवाइयों से नाराज़ राज्य भर के अंचल अधिकारी (सीओ) अब खुले विरोध पर उतर आए हैं गर्दनीबाग में सैकड़ों सीओ एकजुट होकर धरने पर बैठ गए और विजिलेंस टीम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। धरना-प्रदर्शन की यह आग बेगूसराय से शुरू हुई जहां हाल ही में एक सीओ को घूसखोरी के आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। अंचलाधिकारियों का आरोप है कि बिना ठोस सबूत के कार्रवाई की जा रही है और सीधे अधिकारियों को निशाना बनाया जा रहा है।

BJP का पावर शो

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय शेष रह गए हैं। चुनाव को लेकर बीजेपी कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रदेश में बीजेपी के लगातार बड़े नेताओं का दौरा जारी है।
जेपी नड्डा और पीएम मोदी के बाद 17 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आएंगे। इसके अलावा 27 सितंबर को वह फिर से बिहार का दौरा करेंगे। शाह पटना में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक करेंगे। इस दौरान उम्मीदवारों के चयन प्रचार रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी।

लालू के घर पहुंचे ओवैसी के विधायक

बिहार की राजनीति में आज एक दिलचस्प और कुछ हद तक अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। AIMIM के इकलौते विधायक और प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान आज अपने समर्थकों के साथ ढोल-नगाड़े बजाते हुए पटना स्थित लालू यादव के आवास पहुंचे। उनका उद्देश्य साफ था ओवैसी की पार्टी AIMIM को महागठबंधन में शामिल किया जाए।

राजधानी में मोहल्ले में 21 जन सेवा केंद्रों की होगी शुरुआत

राजधानी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब खांसी, सर्दी, बुखार जैसी सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच या बड़े अस्पतालों की लंबी कतारों में नहीं लगना होगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से बनाए गए 21 जन सेवा केंद्रों में से 20 केंद्र आज स्वास्थ्य विभाग को सौंपे जा रहे हैं जहां लोगों को अपने मोहल्ले के पास ही मुफ्त इलाज और परामर्श की सुविधा मिलेगी। पटना स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क पदाधिकारी प्रिया सौरभ ने बताया कि इन जन सेवा केंद्रों में अर्बन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में स्वास्थ्य सेवाएं शुरू की जाएंगी। सभी केंद्रों की सफाई उपकरणों का ऑडिट और अन्य तकनीकी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। अब ये केंद्र स्वास्थ्य विभाग को आधिकारिक रूप से सौंपे जा रहे हैं।

तस्करों का बड़ा खुलासा, 8 अपराधी धराए

राजधानी में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दानापुर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आठ कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी संदिग्ध हालात में भारी मात्रा में हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की तैयारी में था।

लालू यादव का पीएम मोदी पर तंज

बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। चुनावी मैदान में उतरने से पहले ही नेता एक-दूसरे पर तीखे हमले बोल रहे हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक बार फिर तंज कसा है।

108 एम्बुलेंस सेवा ठप, कर्मचारियों की हड़ताल

जिले में 102 एंबुलेंस सेवा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई है, जिससे गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा के ठप होने से आम लोगों की चिंता बढ़ गई है खासकर उन ग्रामीण इलाकों में जहां एंबुलेंस ही एकमात्र सहारा होती है।
हड़ताल पर बैठे एंबुलेंस कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें 12 घंटे ड्यूटी के बावजूद वेतन सिर्फ 8 घंटे के हिसाब से दिया जा रहा है। इतना ही नहीं अभी तक उन्हें वेतन स्लिप तक नहीं दी गई है। कर्मचारियों ने श्रम कानूनों के तहत उचित वेतन और सुविधाएं देने की मांग की है।

EOU की बड़ी कार्रवाई

बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय के तीन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह रेड गुरुवार सुबह पटना और समस्तीपुर में की गई जिसमें भारी मात्रा में कैश संपत्ति और दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें