BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शुक्रवार 11 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

तेजस्वी को CM फेस मानने से सचिन पायलट का इंकार

‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ को लेकर आज शुक्रवार को कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहुंचे. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महागठबंधन में सीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि, चुनाव के बाद ही मुख्यमंत्री पद के बारे में कांग्रेस पार्टी बात करेगी. वहीं, राजद का कहना है कि तेजस्वी के सीएम फेस को लेकर कोई संशय नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…

RJD विधायक के यहां पुलिस और STF की छापेमारी

राजद विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर आज पटना पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. बताया जा रहा है कि दानापुर के कोटवा स्थित आवास और अभियंता नगर स्थित आवास पर संयुक्त छापेमारी की गई. सिटी एसपी पश्चिम आर एस सरथ और दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में छापेमारी हुई. पढ़ें पूरी खबर…

‘जन सुराज करेगी नीतीश का श्राद्ध’

प्रशांत किशोर ने आज गांधी मैदान में बदलाव रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, अगर 2015 में मैंने नीतीश कुमार की मदद नहीं की होती तो ये संन्यास लेकर बैठे होते. नीतीश कुमार का राजनीति श्राद्ध जन सुराज के लोग करेंगे. उन्होंने कहा कि, जो शादी कराता है वहीं श्राद्ध भी कराता है. पढ़ें पूरी खबर…

‘बिहार में हर रोज चल रही 200 गोलियां’

तेजस्वी यादव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर आज बिहार सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, बिहार में अब एक दिन भी ऐसा नहीं जाता जब 200 से ज्यादा गोलियां नहीं चलतीं, हत्या, अपहरण, लूट जैसी घटनाएं आम हो चुकी हैं. गृह मंत्रालय उनके ही अधीन हैं, लेकिन फिर भी हालात काबू से बाहर हैं. पढ़ें पूरी खबर…

गांधी मैदान में प्रशांत किशोर की फ्लॉप रैली

जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने आज पटना के गांधी मैदान में बदलाव रैली बुलाया था और जिस तरह से महज 5 से 7000 लोगों की भीड़ ही इस रैली में देखी गई. इस रैली को प्रशांत किशोर का फ्लॉप शो कहा जा सकता है. रैली में लगी कुर्सियां खाली नजर आई. पार्टी नेताओं ने 10 लाख की भीड़ आने का दावा किया था. पढ़ें पूरी खबर…

कन्हैया कुमार ने दी गिरफ्तारी

कांग्रेस कार्यकर्ता आज शुक्रवार (11 अप्रैल) को सदाकत आश्रम से सैकड़ों की संख्या में निकलकर मुख्यमंत्री आवास घेराव करने निकले, जिन्हें पटना के राजापुर पुल पर ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें मुख्यमंत्री आवास जाने से रोक दिया. मौके पर मौजूद कांग्रेस के नेता कन्हैया कुमार और NSUI के कई कार्यकर्ताओं ने पुलिस को गिरफ्तारी दे दी. हालांकी बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. पढ़ें पूरी खबर…

चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी

बिहार चुनाव से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा एलान कर दिया है. वैशाली महोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे सम्राट चौधरी ने कहा कि, बिहार चुनाव से पहले 12 लाख लोगों को नौकरी मिलेंगी और 38 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा. डिप्टी सीएम ने कहा कि 2005 से 2020 तक 5 लाख से अधिक सरकारी नौकरी दी गई. पढ़ें पूरी खबर… 

गया में मिला अर्धनग्न अवस्था में महिला का शव

गया में अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. फतेहपुर थाना क्षेत्र के गोपी मोड़ बाजार के पास जब लोगों की नजर एक अर्धनग्न अवस्था में महिला के शव पर पड़ी तो, लोगों ने इसकी सूचना फतेहपुर थाना की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर…

BPSC शिक्षक का अपहरण कर पकड़ौआ विवाह

दरभंगा के जमालपुर थाना क्षेत्र के ढंगा मध्य विद्यालय के बीपीएससी उत्तीर्ण शिक्षक राकेश कुमार को अपहरण कर आरोपितों ने एक लड़की के साथ जबरन शादी करा दी. हालांकि इलकी सूचना मिलते ही बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में जमालपुर और तिलकेश्वर थाने की पुलिस ने अपहृत शिक्षक को सकुशल बरामद कर लिया. पढ़ें पूरी खबर…

नालंदा में गोली मारकर बुजुर्ग की हत्या

नालंदा में आज शुक्रवार (11 अप्रैल) की शाम बदमाशों ने एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बमदाश मौके से फरार हो गए. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर तालाब के पास की है. इस हत्याकांड से इलाके में सनसनी का माहौल है. मृतक का भी आपराधिक इतिहास रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- हुस्न हाजिर है मोहबब्त की सजा पाने को…शादी के बाद भी कम नहीं हुआ प्यार, सास की सहमती से बहू और प्रेमी की शादी बनी चर्चा का विषय