Bihar Top News Today 11th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 11 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
तेजस्वी के बयान से बिहार में सियासी भूचाल!
लैंड फॉर जॉब केस में आरोप तय होने के बाद आज दिल्ली से पटना लौटे राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, इस चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव 2025) में लोक की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है। ये लोग कैसे चुनाव जीते? नई सरकार कैसे बनी? सब देश और राज्य की जनता समझती है। उन्होंने कहा कि, धनतंत्र और मशीन तंत्र की जीत हुई है। अगले 100 दिनों तक मैं कुछ नहीं बोलूंगा। इनके (सरकार) घोषणा को देखेंगे की क्या कर रहे हैं? पढ़ें पूरी खबर…….
16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खरमास बाद एक बार फिर बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम नीतीश 16 जनवरी से समृद्धि यात्रा पर निकलेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न जिलों में जाकर विकास योजनाओं का निरीक्षण, जनसमस्याओं की सुनवाई और सरकारी व्यवस्था की कार्यप्रणाली की समीक्षा करेंगे। समृद्धि यात्रा का शुभारंभ सीएम नीतीश अपने गृहनगर वाल्मीकि नगर (पश्चिम चंपारण) से कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर………
कांग्रेस नेताओं की भूख हड़ताल
कैमूर में आज रविवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भभुआ शहर के एकता चौक पर एक दिवसीय उपवास धरना प्रदर्शन किया। यह विरोध धारणा प्रदर्शन मनरेगा से महात्मा गांधी के नाम हटाने और भगवान श्री राम नाम से योजना चलाने के विरोध में किया गया। इस दौरान जिला के कई कार्यकर्ता धरना स्थल पर शामिल थे। पढ़ें पूरी खबर……..
राम नाम जुड़ते ही कांग्रेस को लगती है मिर्ची!
मनरेगा का नाम बदलकर ‘जी राम जी’ योजना को लेकर इन दिनों विपक्ष और केंद्र सरकार आमने-सामने हैं। खासकर कांग्रेस केंद्र सरकार की इस योजना का खुलकर विरोध कर रही है। इस बीच आज मुजफ्फरपुर शहर के होटल सभागार में पहुंचे केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण निषाद ने वीबी- जी राम जी योजना को लेकर प्रेस वार्ता किया और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि, राम का नाम जुड़ते ही कांग्रेस के लोगों को परेशानी हो जाती है। कांग्रेस को राम के नाम से नफरत है। पढ़ें पूरी खबर…..
लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब राजद सुप्रीमो लालू यादव के लिए भी भारत रत्न देने की मांग उठने लगी है। लालू को भारत रत्न देने की मांग उनके बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने की है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से प्रधानमंत्री से यह मांग करते हैं कि जिस तरीके से जदयू के लोगों ने नीतीश जी के लिए भारत रत्न का मांग किया है, उसी तरीके से हम भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं। पढ़ें पूरी खबर…….
रेड लाइट एरिया में छापेमारी से हड़कंप
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र स्थित रेड लाइट एरिया से पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया है। जबरन अनैतिक देह व्यापार कराए जाने के मामले में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है। रेस्क्यू के बाद देर रात पुलिस ने दोबारा दबिश देकर उस कमरे को सील कर दिया, जहां नाबालिगों को रखा गया था। वहीं, मामले में मां-बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर………
हादसे में पिता-बेटी की दर्दनाक मौत
राजधानी पटना के बख्तियारपुर–मोकामा फोरलेन पर शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई जिसमें पिता और बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर……
65 साल के ससुर ने विधवा बहू को दिया शादी का प्रस्ताव
राजधानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 65 वर्षीय ससुर ने अपनी 35 साल की विधवा बहू को शादी का प्रस्ताव दे दिया। पीड़िता ने इस संबंध में बिहार राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि ससुर ने बीमारी के बहाने कमरे में बुलाकर उसका हाथ पकड़ा और कहा- तुम भी अकेली हो, मैं भी अकेला हूं, चलो एक हो जाएं। पढ़ें पूरी खबर…..
भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत
राजधानी पटना के बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पर शनिवार की अल सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के बीच हुए इस हादसे में स्कॉर्पियो, कंटेनर समेत कई वाहन आपस में टकरा गए। दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर………
ये भी पढ़ें- ‘बिल्कुल मत बोलिएगा…’, चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव को धो डाला! राजद के हार का कारण भी बताया
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


