Bihar Top News Today 11th October 2025: बिहार (BIHAR) में आज 11 अक्टूबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

जदयू में शामिल हुए पूर्व सांसद अरुण सिंह

बिहार चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत पहले से और गर्म हो गई है। एनडीए और महागठबंधन में एक तरफ जहां सीट बंटवारे को लेकर खींचातानी मची हुई है। वहीं, दूसरी तरफ सियासी दल-बदल का खेल भी जारी है। दरअसल आज शनिवार (11 अक्टूबर) को जहानाबाद से पूर्व सांसद रहे अरुण सिंह और उनके बेटे ऋतुराज सिंह सीएम नीतीश की पार्टी जदयू में शामिल हो गए। पार्टी ऋतुराज को जहानाबाद के घोसी से चुनाव लड़ा सकती है। पढ़ें पूरी खबर…….

RJD विधायक को ग्रामीणों ने दौड़ाया!

रोहतास के डेहरी विधानसभा क्षेत्र के चिलबिला गांव में राजद विधायक फतेह बहादुर की जनसंपर्क यात्रा के दौरान हड़कंप मच गया। विधायक गांव में पहुंचे ही थे कि ग्रामीणों ने उनका जमकर विरोध शुरू कर दिया। विरोध बढ़ते देख विधायक के समर्थकों और ग्रामीणों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। गुस्साए ग्रामीणों से बचने के लिए विधायक भागने लगे, लेकिन भागते समय गाड़ी के धक्का लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया। पढ़ें पूरी खबर……

उपराष्ट्रपति CP राधाकृष्णन ने JP नारायण को अर्पित की श्रद्धांजलि

पूर्ण क्रांति के जनक और भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज यानी 11 अक्टूबर को 123वीं जयंती है। जेपी नारायण की 123वीं जयंती के अवसर पर देश के उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन आज शनिवार को सारण जिले के रिविलगंज प्रखंड स्थित उनके पैतृक गांव सिताब दियारा पहुंचें। यहां उन्होंने लोकनायक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और ‘प्रभा‍वती पुस्तकालय’ का भी भ्रमण किया। पढ़ें पूरी खबर……

नालंदा में पति ने पत्नी को जिंदा जलाया

नालंदा जिला अंतर्गत इसलामपुर थाना क्षेत्र के चुल्हनबिगहा गांव में शुक्रवार की देर रात एक विवाहिता को उसके ही पति ने जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया। मृतका की पहचान विकास कुमार की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका के पिता संजय गोप, निवासी दौलतपुर (हिलसा) ने बताया कि करीब पांच साल पहले सुनीता की शादी विकास कुमार से हुई थी। पढ़ें पूरी खबर……

सूट सिलवाने गई महिला से छेड़छाड़

राजधानी पटना से एक शर्मनाक और हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक दर्जी पर 24 वर्षीय शादीशुदा महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि जब वह बीएन कॉलेज के पास स्थित दर्जी की दुकान पर सूट सिलवाने गई, तो दर्जी ने नापी लेने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत की और प्राइवेट पार्ट को टच किया। अचानक हुई इस हरकत से घबराई महिला वहां से किसी तरह भागकर सीधे अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी अपनी मां और परिजनों को दी। पढ़ें पूरी खबर……

NDA छोड़ सकते हैं जीतन राम मांझी

एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अभी भी नाराज है। जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी जीतन राम मांझी संतुष्ट नहीं दिख रहे हैं। जीतन राम मांझी 20 सीटों की मांग कर रहे हैं। लेकिन बीजेपी हम को 20 सीटें देने के लिए राजी नहींं है। मिल रही खबरों के अनुसार मांझी जल्द ही एनडीए में रहने या एनडीए छोड़ने पर बड़ा फैसला ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर………

ओवैसी ने बिहार में भी खेला मुस्लिम कार्ड!

बिहार चुनाव 2025 पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक साक्षात्कार में ओवैसी ने कहा कि, बिहार में कुशासन और भ्रष्टाचार है; कई मुद्दे हैं। और फिर मुस्लिम समुदाय के भीतर अलगाव की भावना है। अलगाव का मतलब है कि हर समुदाय, हर जाति के पास नेतृत्व है, लेकिन बिहार में लगभग 19% मुसलमानों में नेतृत्व का अभाव है। पढ़ें पूरी खबर……..

पीके ने की तेजस्वी के हार की भविष्यवाणी

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने आज शनिवार (11 अक्टूबर) को राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला। पीके ने दावा किया कि तेजस्वी यादव अपनी परंपरागत सीट राघोपुर से इस बार चुनाव हार जाएंगे। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि ठीक वैसे ही नतीजा होगा जैसा छह साल पहले राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट पर अपमानजनक हार का सामना करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर………

पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इंकार

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है। पवन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।” पढ़ें पूरी खबर…….

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव 2025: बिहार चुनाव के ताजा सर्वे में सामने आया जनता का मूड, NDA या महागठबंधन, जानें किसके पक्ष में झुक रहा है रुझान?