Bihar Top News Today 12 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 12 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
CM कुर्सी को लेकर भविष्यवाणी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आज शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सहनी ने कहा कि नीतीश कुमार कब तक मुख्यमंत्री रहेंगे? ये नीतीश कुमार को भी पता नहीं है। मुकेश सहनी ने कहा कि, ऑपरेशन किया जा रहा है कि जल्द से जल्द नीतीश कुमार को कुर्सी से हटाना है। उनका इशारा बीजेपी की ओर था। दरअसल पत्रकारों ने वीआईपी प्रमुख से पूछा कि जदयू का दावा है कि महागठबंधन के 17 से 18 विधायक उनके संपर्क में है जिसपर जवाब देते हुए सहनी ने यह बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि कौन विधायक किसके संपर्क में है? कौन किसके पीछे है? वो जगजाहिर है। सबको पता है।
साइबर ठगों पर बड़ी कार्रवाई
पटना पुलिस ने शुक्रवार को साइबर फ्रॉड के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। बाईपास इलाके में छापेमारी कर सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें चार नाबालिग भी शामिल हैं। सभी आरोपी किराए के मकान में रहकर गेमिंग ऐप के माध्यम से लोगों को झांसे में ले रहे थे और डिजिटल लेन-देन के जरिए ठगी को अंजाम दे रहे थे। साइबर पुलिस को इनकी गतिविधियों की जानकारी प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली थी जिसके आधार पर टीम ने यह कार्रवाई की।
वोट चोर गद्दी छोड़ रैली
दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को SIR मुद्दे को लेकर कांग्रेस की प्रस्तावित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली के लिए बिहार से कार्यकर्ताओं का बड़ा दल रवाना होने की तैयारी में है। शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों से करीब 5,000 कार्यकर्ता दिल्ली के लिए निकलेंगे जिनमें बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के सदस्य भी शामिल हैं। रैली के लिए अब तक 600 से अधिक ट्रेन टिकट बुक किए जा चुके हैं।
ED की बड़ी छापेमारी
मुजफ्फरपुर शहर के मोतीपुर थाना क्षेत्र के रामपुरूगन गांव में गुरुवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक गुप्त ऑपरेशन चलाते हुए चालक मोहम्मद जैद के घर पर छापेमारी की। कार्रवाई करीब सुबह 7 बजे शुरू हुई। टीम के पहुंचने पर जैद घर से गायब मिला जिसके बाद उसके परिवार से पूछताछ की गई। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई वर्ष 2021 में जैद के ICICI बैंक खाते से पाकिस्तान के एक बैंक खाते में हुए संदिग्ध ऑनलाइन लेन-देन की जांच से जुड़ी है। लेन-देन के तकनीकी विवरण की पुष्टि के लिए ICICI बैंक के अधिकारी भी ED की टीम के साथ मौजूद थे।
EOU की बड़ी कार्रवाई
पटना आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी भावेश कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों में शुक्रवार को पटना और गोपालगंज के कुल 6 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक जांच में भावेश की आय से 60% अधिक संपत्ति मिलने के संकेत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
बिहार में होगा बड़का खेला
बिहार में जदयू के बाद अब राजद की ओर से बड़ा दावा किया गया है। यह दावा राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी की ओर से सामने आया है। तिवारी ने कहा है कि, खरमास बाद बिहार में खेला होगा। एनडीए के अंदर सांप-नेवले की लड़ाई चल रही है। वर्चस्व की लड़ाई में एनडीए के बीच जो कुछ हो रहा है, उसका फायदा कौन उठाएगा? ये समय बताएगा।
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि, अभी जदयू के नेता कह रहे हैं कि राजद के विधायक उनके संपर्क में है। लेकिन हम कह रहे हैं कि एनडीए के दर्जनों विधायक हमलोगों के संपर्क में हैं। बिहार में बहुत कुछ होनेवाला है। उन्होंने कहा कि, बिहार में बुलडोजर एक्शन ठीक नहीं है। गरीबों का घर तोड़ा जा रहा है। सरकार कोई उसके रहने का वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रही है। ये कहीं से भी उचित नहीं है।
नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या
रोहतास जिले से एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना बीती रात नासरीगंज थाना क्षेत्र के तरांव गांव की बताई जा रही है और मृतका की पहचान 12 वर्षीय अनामिका राज के रूप में हुई है। वहीं घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बारे में परिजन सुधाकर सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम बेटी अपने छोटे भाई के साथ घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी लेकिन पहले छुट्टी होने के कारण छोटा भाई घर आ गया और बच्ची करीब सात बजे अकेली घर आ रही थी तभी रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते हुए उसकी हत्या कर दी। हालांकि परिजनों ने किसी भी तरह के विवाद की बात से इनकार किया है और पूरा परिवार सदमे में है।
सीतामढ़ी में भीषण हादसा
सीतामढ़ी जिले के एनएच-227 स्थित सुरसंड–भिट्ठामोड़ मार्ग पर शुक्रवार को एक भयावह दुर्घटना हो गई, जब एक बस और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरब दिशा में जा रही बस घूमकर पश्चिम की ओर मुड़ गई। दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह जाम होकर एक-दूसरे में धंस गया, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी मच गई।
दुर्घटना के बाद बस में सवार कई यात्री अंदर ही फंस गए थे, जिन्हें निकालना काफी मुश्किल साबित हो रहा था। आसपास मौजूद लोग चीख-पुकार सुनकर दौड़े और बचाव कार्य में जुट गए। हादसे की सूचना मिलते ही सुरसंड थानाध्यक्ष लालकिशोर गुप्ता, भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार, पीएसआई अभिजीत सिंह, पीएसआई राजीव कुमार पांडे, भिट्ठामोड़ कैंप इंचार्ज सुमित कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल और एसएसबी जवान मौके पर पहुंच गए।
तेज प्रताप का सदस्यता अभियान
पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) को मजबूत आधार देने की तैयारी में जुट गए हैं। पार्टी शुक्रवार से बिहार की राजनीति में नई जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। तेज प्रताप ने अपने आवास इस अभियान को लेकर कई तरह की जानकारी दी। तेज प्रताप लंबे समय से RJD और लालू-तेजस्वी खेमे से अलग अपनी स्वतंत्र पहचान बनाने के लिए प्रयासरत हैं। 2025 विधानसभा चुनावों में दोनों भाइयों द्वारा एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारने और विरोधी क्षेत्रों में प्रचार होने से पारिवारिक मतभेद स्पष्ट रूप से राजनीतिक संघर्ष में बदल चुका है। तेज प्रताप का यह बयान कि वह RJD में लौटने से बेहतर मरना पसंद करेंगे यह दिखाता है कि अब सुलह की संभावना लगभग खत्म हो चुकी है।
अतिक्रमण की कार्रवाई जारी
बिहार के कई जिलों-पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर- में अवैध कब्जों पर लगातार प्रशासनिक कार्रवाई जारी है। अब इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर भी शामिल हो गया है जहां बूढ़ी गंडक नदी की जमीन पर बसे सैकड़ों परिवारों पर बुलडोजर का खतरा मंडरा रहा है। प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाएगा। शहर के बीच बहने वाली बूढ़ी गंडक नदी के किनारे खासकर सिकंदरपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में परिवार वर्षों से नदी की पेटी में रह रहे हैं। कर्पूरी नगर के नाम से बसा यह इलाका पूरी तरह अवैध कब्जे पर खड़ा है। अधिकतर लोग भूमिहीन हैं और मजबूरी में झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। हर साल बारिश और जलस्तर बढ़ने पर इन्हें बाढ़ जैसी स्थिति झेलनी पड़ती है लेकिन रहने के लिए इनके पास दूसरा विकल्प नहीं है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



