Bihar Top News Today 12 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 12 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

NDA का 225 सीटें जीतने का दावा

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने आह्वान किया कि एनडीए के सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को बताएं और 2025 के विधानसभा चुनाव में एनडीए को 225 सीटें जिताकर फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएं।

लाखों का गांजा बरामद

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने ड्रग्स तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में करीब 40 लाख रुपये मूल्य का गांजा बरामद किया गया है। साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कंटेनर में भारी मात्रा में गांजा लादकर ले जाया जा रहा है। इस सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चंद्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध कंटेनर को रोका। जब कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें बने एक तहखाने से गांजे की बड़ी खेप बरामद की गई।

पीएम मोदी को दिया चैलेंज

राघोपुर को लेकर सत्ता पक्ष की चिंता पर कटाक्ष करते हुए तेजस्वी ने कहा अगर राघोपुर इतनी ही अहमियत रखता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वहां से चुनाव लड़ लें। आखिर वही इनके नेता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे चुनाव के वक्त बिहार आते हैं भाषण देते हैं और फिर पांच साल जनता को भूल जाते हैं।

मंत्री की गाड़ी को घेरा

जिले सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाईकर्मियों ने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार की गाड़ी को बीच रास्ते में रोक लिया। घटना उस समय हुई जब मंत्री श्री कुमार एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन से लौट रहे थे। प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों ने मंत्री श्रवण कुमार की चलती गाड़ी के आगे सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। नाराज कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली। यह पूरा घटनाक्रम हाई स्कूल मैदान के पास हुआ जहां मंत्री सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

नेता की भविष्यवाणी

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री और मोतिहारी से सांसद राधामोहन सिंह ने तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा मेरे लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार के दो बड़े नेता मोतिहारी में डेरा डाले हुए थे। उन्होंने कहा था कि अगर राधामोहन सिंह जीत गया तो विधानसभा में उनका खाता नहीं खुलेगा। अब हम जीत चुके हैं और यकीन मानिए इस जिले में महागठबंधन का खाता नहीं खुलेगा और कोई अपराधी भी नहीं जीतेगा।

भारत में नेपाल के कैदी

भारत-नेपाल सीमा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। नेपाल में जारी आंदोलन और अशांति के बीच वहां की परसा जेल से फरार हुए कई कैदी भारत में घुस आए जिनमें से 6 कैदियों को मधुबनी जिले में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। नेपाल की जेल से कैदियों के ऐसे पलायन और सीमा पार घुसपैठ ने सीमा सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

RJD मुसलमानों का नेतृत्व नहीं चाहती

गुरुवार रात को अपने सोशल मीडिया पोस्ट में अख्तरुल ईमान ने RJD पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि RJD मुस्लिमों का वोट तो लेना चाहती है लेकिन मुस्लिम नेतृत्व को आगे नहीं आने देना चाहती। उन्होंने यह भी कहा कि AIMIM सीमांचल और अल्पसंख्यकों की आवाज को विधानसभा तक पहुंचाने के लिए लड़ रही है।

मां पर फिर सियासत हुई गर्म

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी का मामला अभी तक ठंडा भी नहीं हुआ था कि बिहार कांग्रेस ने एक्स पर पीएम और उनकी दिवंगत मां हीराबेन का एआई से जनरेटेड वीडियो पोस्ट कर दिया है जिसे लेकर एक बार फिर से सियासी बवाल मचता दिख रहा है। एआई वीडियो को लेकर बीजेपी और एनडीए दल के नेता विपक्ष पर लगातार हमलावर हैं।

गांव में पसरा मातम

बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बेतिया के श्रीनगर थाना क्षेत्र के बगही बघम्बरपुर पंचायत के वार्ड नंबर 12 में आज शुक्रवार (12 सितंबर) को शौचालय की टंकी में दम घुटने से दो युवकों की मौत हो गई। इस हादसे से पूरे गांव में मातम का माहौल है।

बिहार में शुरू होगी तेजस्वी की यात्रा

राजद ने घोषणा की है कि तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा 16 सितंबर से शुरू होगी जो 20 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से होगी और इसका समापन वैशाली में किया जाएगा। पार्टी ने सभी विधायकों जिलाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को यात्रा की तैयारियों में पूरी ताकत झोंकने का निर्देश दिया है।