BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 12 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

17 अप्रैल को महागठबंधन की बड़ी बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में सीएम फेस को लेकर सियासी खींचतान जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. 17 अप्रैल को पटना में महागठबंधन की एक बड़ी और अहम बैठक होने जा रही है. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने आज शनिवार (12 अप्रैल) को प्रेस वार्ता करते हुए दी है. पढ़ें पूरी खबर…

24 अप्रैल को बिहार में होंगे पीएम मोदी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार (12 अप्रैल) को पटना पहुंचे. यहां उन्होंने 24 अप्रैल को पंचायती दिवस पर मधुबनी में होने वाली कार्यक्रम की समीक्षा की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि, 24 अप्रैल को पीएम मोदी भी मधुबनी आएंगे और इस दौरान वह बिहार को कई बड़ी सौगात देंगे. पढ़ें पूरी खबर…

पटना में युवक को गोलियों से भून डाला

पटना के मसौढ़ी में आज शनिवार 12 अप्रैल को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बोलेरो में सवार होकर आए अपराधियों ने युवक को गोलियों से छलनी कर दिया. युवक को 8 गोली मारी गई है, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना पावर ग्रिड के नजदीक जहानाबाद रोड पर हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

बक्सर में पुलिस टीम पर फायरिंग

बक्सर में आज शराब माफियाओं ने छापेमारी करने पहुंची उत्पाद विभाग की टीम पर फायरिंग कर दिया. दरअसल उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के पार से अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना की पुष्टि के लिए तीन सदस्यीय टीम राजघाट पहुंची थी. जैसे ही तस्करों ने पुलिस को अपनी ओर आते देखा, वे अंधेरे का फायदा उठाकर गोली चलाते हुए फरार हो गए. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार में चुनाव लड़ने को तैयार बसपा

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टी चुनाव की तैयारी में जुट गई है. मायावती की बहुजन समाज पार्टी भी 13 अप्रैल से जिला स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है, जिसमें पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी शामिल होंगे. बसपा इस चुनाव में अकेले चुनावी मैदान में उतरने का मन बना रही है. पढ़ें पूरी खबर…

‘बिहार में टूट जाएगा महागठबंधन’

वैशाली में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कांग्रेस और राजद में सीएम फेस को लेकर चल रहे मनमुटाव पर कहा कि, कांग्रेस आज वर्चस्व की लड़ाई पर है और यह वर्चस्व की लड़ाई महागठबंधन के भीतर ही चल रही है. पलायन को लेकर कांग्रेस की जो चिंता है. वही चिंता हमारी भी है, लेकिन इस समस्या की शुरूआत कहां से हुई? राजद की सरकार ने (बिहार में) जंगल राज का माहौल बना दिया था. पढ़ें पूरी खबर…

6 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

बेगूसराय पुलिस को आज शनिवार को एक बार फिर से बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से 6 कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. गिरफ्तार कुख्यात अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी बरामद की गई है. सभी के खिलाफ संगीन मामले दर्ज हैं. पढ़ें पूरी खबर…

सरकार बनते ही कांग्रेस करेगी सबसे पहले ये काम

 गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विधायक जिग्नेश मेवानी आज शनिवार (11 अप्रैल) को पटना पहुंचे. जहां उन्होंने सदाकत आश्रम कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीएम मोदी और बिहार सरकार पर हमला बोला. जिग्नेश मेवानी ने कहा कि, कांग्रेस पार्टी बिहार में सरकार बनाते ही जिस तरह से तेलंगाना में 95% से ज्यादा जातीय जनगणना का काम बेहतरीन तरीके से हुआ वो बिहार में भी हम लोग करेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

पत्रकारों पर भड़क उठे ललन सिंह

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह आज पटना पहुंचे, जहां वे 24 अप्रैल को पंचायती दिवस को लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करने वाले हैं. इसे लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा कि क्या पीएम मोदी बिहार NDA की एकजुटता का संदेश देने आ रहे हैं? जिसपर जदयू नेता ललन सिंह बिफर पड़े और कहा कि, नरेटिव सेट कर रहे हैं क्या? वो पंचायत दिवस में शामिल होने आ रहे हैं. क्या आपसे लिखवाकर बोलेंगे? पढ़ें पूरी खबर…

सनकी पति ने पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

मुजफ्फरपुर के मोतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां झींगहा गांव में एक सनकी युवक ने अपनी पत्नी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बच्चों के सामने हुई, जो पास में खड़े होकर मां को पिटता देख रो रहे थे. घटना के बाद से आरोपी कलीमुल्लाह आलम फरार है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- नालंदा: बिजली-पानी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, मुख्य सड़क को जाम कर काटा बवाल, आंधी के बाद से गुल है बत्ती मीटर