Bihar Top News Today 12th January 2025: बिहार (BIHAR) में आज 12 जनवरी को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
राजद के गालीबाज सांसद पर भड़के तेज प्रताप
जहानाबाद से राजद सांसद सुरेंद्र यादव द्वारा यादव समाज और मतदाताओं को गाली देने के मामले पर लालू यादव के बड़े बेटे और जजद अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि, वे सोशल मीडियो पर गाली दे रहे हैं तो हम सम्राट चौधरी से मांग करते हैं कि उनके खिलाफ कार्रवाई हो और उन्हें जेल भेजा जाए। पढ़ें पूरी खबर….
पुलिस टीम पर हमला
बिहार में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे पुलिस पर भी हमला करने से संकोच नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला बगहा के लौकरिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां गोबरहिया गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में एक एसआई समेत करीब 9 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर…..
कांग्रेस के दही-चूड़ा भोज से सभी विधायक गायब
बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। बिहार कांग्रेस में बड़ी फूट देखने को मिली है। दरअसल मकर संक्रांति के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय सदाकत आश्रम में दही चूड़ा भोज का आयोजन किया गया था, जिससे पार्टी के सभी 6 विधायकों ने दूरी बनाए रखी और दही चूड़ा भोज में नहीं शामिल हुए। हालांकि इन सभी विधायकों के अलावा पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता इस भोज में शामिल हुए। पढ़ें पूरी खबर…….
युवती का अपहरण कर गैंगरेप
बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद ही शर्मनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक युवती का जबरन अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। पूरा मामला डगरूआ थाना क्षेत्र स्थित बरियार चौक के पास है, जहां आरोपियों ने युवती का अपहरण कर उसे जया ट्रेडर्स के रूम में ले गए और उसे जबरन शराब पिलाया और बारी-बारी से उसके साथ सभी ने गंदा काम किया। पढ़ें पूरी खबर……
रितेश पांडेय ने जन सुराज से दिया इस्तीफा
बिहार की सियासत से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भोजपुरी गायाक व अभिनेता रितेश पांडेय ने प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज से अपना इस्तीफा दे दिया है। पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। रितेश पांडेय का इस्तीफा देना जन सुराज के लिए एक बड़ा झटका है। भोजपुरी जगत से जुड़े होने के नाते रितेश पांडेय अपने इलाके में काफी चर्चित व्यक्ति थे। पढ़ें पूरी खबर……
निजी हॉस्टल में NEET छात्रा की संदिग्ध मौत
राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी हॉस्टल में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार देर शाम छात्रा अपने कमरे में बेहोशी की हालत में मिली थी। हॉस्टल स्टाफ उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने चित्रगुप्त नगर थाने में आवेदन देकर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर………..
सीएम नीतीश ने युवाओं को दिया प्रेरणा का संदेश
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी राष्ट्र के विकास का सशक्त आधार है। सकारात्मक सोच और नई ऊर्जा के साथ यदि युवाओं को सही मार्गदर्शन मिले, तो वे राज्य और देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर……
नालंदा में गला रेतकर युवक की निर्मम हत्या
नालंदा जिले से एक बेहद ही दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। यहां एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई और हत्या के बाद शव को गांव के खेत में फेंक दिया गया। यह सनसनीखेज वारदात थरथरी थाना क्षेत्र के कोयल बिगहा गांव की है। बेटे की बेरहमी से हुई हत्या की खबर मिलते ही मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर………..
रोहतास में अपराध की बड़ी साजिश नाकाम
रोहतास के नगर थाना सासाराम क्षेत्र अंतर्गत शंकर कॉलेज तकिया मैदान के समीप बीती रात अपराध की योजना बनाते एक अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हालांकि इस क्रम में अंधेरे का फायदा उठाकर दो अपराधकर्मी भागने में सफल रहे, जिनकी पहचान कर ली गई है और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही है। पढ़ें पूरी खबर………..
ये भी पढ़ें- गयाजी में विकास के सवाल पर राजद सांसद भड़के, गाली देने का वीडियो वायरल, फिर गरमाई बिहार की राजनीति
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


