BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज शनिवार 12 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..

‘दिलीप जायसवाल पर हत्या का आरोप’

जन सुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर ने जहानाबाद के मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर बड़ा आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि, दिलीप जायसवाल पिछले 25 वर्षों से एक मेडिकल कॉलेज की संपत्ति पर अवैध कब्जा किए हुए हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जायसवाल पर भ्रष्टाचार और हत्या जैसे संगीन आरोप भी हैं. पढ़ें पूरी खबर…..

PM मोदी के बिहार दौरे को लेकर तैयारियां तेज

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एकबार फिर से बिहार दौरा होना है. अबकी बार वे मोतिहारी में आएंगे. बता दें की 18 जुलाई को प्रधानमंत्री मोतिहारी आएंगे, जहां वह गांधी मैदान में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है और आज शनिवार को इसी का जायजा लेने चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय, एसपी स्वर्ण प्रबात और डीएम सौरभ जोरवाल पहुंचे.

हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

पटना के रानीतालाब थाना क्षेत्र के सरैया गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नहर में जा गिरी, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी मृतक वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के करिहो गांव के रहने वाले थे. पढ़ें पूरी खबर…..

सुप्रिया श्रीनेत ने बिहार सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला है. श्रीनेत ने कहा कि, 2025 का यह साल आजादी के सात दशक बीत गए, लेकिन हत्याओं का दौर लगातार जारी है. कारोबारी लगातार निशाने बनाए जा रहे हैं. अगर धंधा करने वाले, कारोबार करने वालों को चुन-चुन कर मर जाएगा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेगी तो कहा जायेंगे कारोबारी? पढ़ें पूरी खबर…..

घूस लेते 4 सिपाही गिरफ्तार

बिहार के बक्सर जिले में पुलिस विभाग के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एसपी शुभम आर्य की सतर्कता रंग लाई है. दरअसल बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चार सिपाहियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. ये सभी सिपाही पुलिस भर्ती के दौरान मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया में उम्मीदवारों से पैसे मांग रहे थे. पढ़ें पूरी खबर….

सहनी ने बताया महागठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा

महागठबंधन की बैठक के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि, सबसे बड़ा मुद्दा है, जो बिहार के लिए जो जनता है, वोटर है, कहीं ना कहीं उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर निकलने का जो षड्यंत्र चुनाव आयोग की तरफ से सरकार की तरफ से किया जा रहा है. सहनी ने कहा कि, बिहार की जनता को वोट देने से नहीं रोके, उसमें क्या कर सकते हैं? महागठबंधन पार्टी तमाम नेता क्या कर सकते हैं? उसके ऊपर हम लोग काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर….

सेक्स के दौरान GF की मौत

बिहार की राजधानी पटना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग गर्लफ्रेंड अपने नाबालिग बॉयफ्रेंड के बुलाने पर पटना मिलने पहुंची. प्रेमी उसे अपने फ्रेंड के कमरे में लेकर गया. जहां किशोर उसके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने लगा. इसी दौरान किशोरी को ब्लीडिंग होने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर……

पुलिस की गाड़ी से 2 युवकों की मौत

गयाजी के बाद अब मधुबनी में भी पुलिस की गाड़ी ने एक युवक की ज़िंदगी छीन ली. लगातार दो दिनों में दो अलग-अलग जिलों में पुलिस गाड़ी से हुई मौतों ने बिहार पुलिस की ज़िम्मेदारी और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. ताजा मामला मधुबनी जिला के मधवापुर थाना अंतर्गत पिरोखर गांव का है, जहां डायल 112 गाड़ी से दो युवकों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर…..

खून से लथपथ मिला नर्स का शव

बिहार के नालंदा जिले में जमीन विवाद एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ. नूरसराय थाना क्षेत्र के डोईया गांव के पास शनिवार सुबह एक महिला का खून से लथपथ शव सड़क किनारे मिला. महिला की पहचान पीएमसीएच में कार्यरत नर्स सुशीला देवी (60 वर्ष) के रूप में हुई है. चचेरे भाई पर गोली मारने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर……

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: मासूम छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते पकड़ा गया शिक्षक, ग्रामीणों ने की जमकर पिटाई