bihar top news today 13 april : बिहार (BIHAR) में आज रविवार 13 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

बेगूसराय में आज ऑल इंडिया ताजिम ए इंसाफ के बैनर तले वक्फ बोर्ड कानून संशोधन के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में मुसलमान के द्वारा विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया । इस दौरान आंदोलन कर रहे हैं लोगों ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया। वहीं आंदोलन कर रहे लोगों ने नीतीश मोदी मुर्दाबाद के भी नारे लगाए। विरोध प्रदर्शन जीडी कॉलेज से मुसलमानों के द्वारा किया गया है।

रक्सौल बॉर्डर पर फंसे सैकड़ों लोग

नेपाल के बीरगंज में कर्फ्यू लगने के बाद रक्सौल बॉर्डर पर सैकड़ो लोग फंसे हुए हैं। बिरगंज में कर्फ्यू के कारण रक्सौल बॉर्डर पर फ़सने वालों में 12 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। ये सभी विदेशी नागरिक हंगरी देश के है। गया घुमने के बाद नेपाल के चितवन घुमने जा रहे थे, लेकिन बिरगंज में कर्फ्यू के बाद सुबह 4 बजे से रक्सौल कस्टम के पास ये सभी विदेशी नागरिक फंसे हुए है।

नेता मुख्यमंत्री बनने के लिए है बेचैन

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मोतिहारीं में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के बैनरतले एक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें स्वर्णकारों की एकजुटता देखने को मिली। सांसद राजेश वर्मा ने कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे के बिहार यात्रा को लेकर बयान दिया है। सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव के वक्त विपक्ष के सभी दलों के अलग अलग नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए बेचैन थे ठीक उसी तरह विधान सभा चुनाव में भी सब मुख्य मंत्री बनने के लिए बेचैन है।

Kanhaiya Kumar, कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें…

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने आज पटना के कोतवाली थाना में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। बीजेपी का आरोप है कि कन्हैया कुमार के द्वारा हिंदी में एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भारत के प्रधानमंत्री को आतंकवादी कहा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।

जीतनराम मांझी ने नीतीश-बीजेपी की बढ़ाई टेंशन!

जीतनराम मांझी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी बिहार में 30 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कसबा विधानसभा सीट पर हम पार्टी का दावा बरकरार रहेगा और पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ही यहां से उम्मीदवार होंगे। गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में राजेन्द्र यादव एनडीए के उम्मीदवार थे।

तेज तूफान और सतही हवाएं चलने की संभावना

मौसम विभाग ने नालंदा, गया, नवादा, पटना और शेखपुरा जिलों के अधिकांश हिस्सों में अगले 3 घंटों के दौरान तेज तूफान और सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है. विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में अचानक मौसम बिगड़ सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। दरअसल, तेज हवाओं के साथ बारिश की भी संभावना है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है. किसानों और खुले स्थानों पर काम करने वाले लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है.

वीरगंज की स्थिति तनावपूर्ण हो गई

बिहार बॉर्डर से सटे नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती की शोभायात्रा में हुए पथराव के बाद वीरगंज की स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. वहीं, पत्थर बाजी में तकरीबन एक दर्जन नेपाली पुलिस और शोभा यात्रा में शामिल युवक घायल हो गए हैं, जिनका नारायणी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

15 घर जलकर राख हो गए

सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर पंचायत मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग से 6 परिवार के 15 घर जलकर राख हो गए. मौके पर लेट से पहुंची दमकल की गाड़ी को देखकर गुस्साए लोगों ने तोड़ फोड़ की. दरअसल, गोविन्दपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में उस वक्त अफरा-तफरी मच गया, जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग पकड़ लिया.

मंत्री केदार गुप्ता ने रैली के जरिए दिखाई ताकत

पटना। मिलर हाइस्कूल में अमर शहीद बंसी साह उर्फ बंसी चाचा की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया गया। आयोजन बंसी चाचा के बलिदान को स्मरण करने और कानू-हलवाई समाज को उनके अधिकारों, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए संगठित करने के उद्देश्य से किया गया। पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने कानू हलवाई रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाए। आपको बताते चले कि इस रैली में भारी संख्या में कानू हलवाई समाज के लोग शामिल हुए।

मैं मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं जानता…

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार आ रहे हैं, जिसके सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन खरगे को नहीं जानता. आगे उन्होंने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने देश से गरीबी मिटाकर समता मूलक समाज बनाने की कल्पना की थी, लेकिन कांग्रेसियों ने हमेशा से बाबा साहेब के सपनों को चकनाचूर किया और अपमानित किया।