Bihar Top News Today 13 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 13 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
35 IAS अफसरों का ट्रांसफर
बिहार सरकार ने बड़े प्रशासनिक फेरबदल के तहत 35 IAS अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। 48 घंटे के भीतर ही पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल में तीन जिलों के उप विकास आयुक्त (DDC) बदले गए हैं, जबकि छह अनुमंडलों में नए एसडीओ की तैनाती की गई है।
पवन सिंह के गानों पर झूमे नेता
विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सिर्फ 25 सीटों पर सिमटने के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। चुनावी हार के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव के परिवार के साथ यूरोप में छुट्टियां मनाने को लेकर सत्ता पक्ष लगातार तंज कस रहा है। इधर पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में सियासी माहौल पूरी तरह जश्न में बदल गया। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद रवि शंकर प्रसाद और विधायक संजीव चौरसिया समेत कई बड़े नेता भोजपुरी स्टार पवन सिंह के मशहूर गाने जोड़ी मोदी और नीतीश के हिट होई पर गमछा लहराते नजर आए। इस कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें मंच पर मौजूद सभी नेता उत्साह में झूमते दिख रहे हैं।
फोरलेन पर भीषण हादसा
आरा-छपरा फोरलेन पथ पर कोइलवर पुल के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े बालू लदे ट्रक में पीछे से आ रहे कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर व खलासी केबिन में फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला लेकिन तब तक ड्राइवर छत्रपाल (54), निवासी संभल जिला (उत्तर प्रदेश) की मौत हो चुकी थी।
बॉयफ्रेंड की हैवानियत
भागलपुर शहर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां बॉयफ्रेंड ने चलती ट्रेन से अपनी गर्लफ्रेंड को नीचे फेंक दिया। इस घटना में युवती की कमर और सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घायल अवस्था में डायल-112 की टीम ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से डॉक्टरों ने कहलगांव रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। घटना सबौर रेलवे स्टेशन के पास की है।
27 साल पुराने केस हुआ निपटारा
मुजफ्फरपुर जिलें में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 27 वर्ष पुराने एक मामले का सफल निष्पादन सुलह-समझौते के आधार पर किया गया। यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लगाई गई थी।
प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता
मुंगेर के तारापुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दस दिन बाद एक नवविवाहित महिला अपने कथित प्रेमी के साथ ससुराल से फरार हो गई। आरोप है कि जाते समय वह घर से जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गई। इस मामले में युवती की मां सोनी देवी ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी स्नेहा को धनबाद निवासी युवक कुंदन यादव बहला-फुसलाकर भगा ले गया।
दिन दहाड़े लूट
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड स्थित कपरपुरा ओवर ब्रिज पर सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने रिवाल्वर के बल पर 17 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया। इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पीड़ित स्पाइस कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर विक्रम कुमार ने बताया कि वे जमालाबाद के रहने वाले हैं और पिछले पांच वर्षों से मनी डिस्ट्रीब्यूशन का काम कर रहे हैं। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वे चांदनी चौक से मनीष कुमार के पास से 17 लाख रुपये लेकर मुबारकपुर जा रहे थे। उन्हें रवि रंजन कुमार, नौशाद, सद्दाम समेत आधा दर्जन लोगों को राशि देनी थी। इसी दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार, हेलमेट पहने दो अपराधियों ने पहले ओवरटेक किया और फिर उनकी बाइक रुकवाकर रिवाल्वर दिखाते हुए रुपये से भरा बैग और मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए।
शिवानंद का लालू के लाल पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के भीतर आत्ममंथन की जगह अब आरोप-प्रत्यारोप और सोशल मीडिया की राजनीति हावी हो गई है। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने का सपना टूटने के बाद पार्टी के अंदर दबा असंतोष अब खुलकर सामने आ रहा है। हार का असर न सिर्फ राजद बल्कि महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस पर भी पड़ा है।
बिहार में हवा हुई जहरीली
राजधानी पटना सहित बिहार के छह जिलों में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार चिंताजनक होता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार पटना में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 343 तक पहुंच गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। इसके अलावा आरा में AQI 266, बिहार शरीफ और राजगीर में 261, समस्तीपुर में 258 और हाजीपुर में 229 दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों से साफ है कि राज्य के इन जिलों में हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो चुकी है।
लालू यादव की संपत्ति होगी सीज?
बिहार में इस बार जब से एनडीए की नई सरकार बनी तब से बीजेपी कोटे से डिप्टी सीएम और प्रदेश के गृह मंत्री लगातार अपने कामों को लेकर चर्चा में है। सम्राट चौधरी जहां अपराधियों को लेकर कई तरह का बयान दे चुके है वहीं अब एक और बयान बिहार की राजनीति में सियासी भूचाल ला सकता है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अब लालू यादव की संपत्ति को सीज किया जाएगा और उसमें बच्चों के लिए स्कूल खोले जाएंगे। सम्राट चौधरी ने लालू को रजिस्टर्ड अपराधी बताते हुए यह बातें एक निजी चैनल से बातचीत में कही।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



