Bihar Top News Today 14 August 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 14 अगस्त को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
EC को दिए सख्त निर्देश
बिहार में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा आदेश दिया है। अदालत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि ड्राफ्ट मतदाता सूची से हटाए गए लगभग 65 लाख नामों की पूरी सूची, नाम हटाने के कारण सहित, सार्वजनिक की जाए।
पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव बरी
बिहार की सियासत में कभी बड़ा नाम रहे आरजेडी के पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। नाबालिग से दुष्कर्म के हाई-प्रोफाइल मामले में न्यायमूर्ति मोहित शाह और न्यायमूर्ति हरीश कुमार की खंडपीठ ने उन्हें आरोप प्रमाणित न होने के आधार पर बरी कर दिया। कोर्ट ने यह फैसला लंबी सुनवाई के बाद सुनाया, जबकि 7 मई को बहस पूरी होने के बाद निर्णय सुरक्षित रख लिया गया था।
बिहार में किसकी बनेगी सरकार ?
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने आज कांग्रेस और राजद पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता इन दलों को पहले ही नकार चुकी है और 2025 के चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अब राज्य में कभी भी राजद-कांग्रेस की सरकार नहीं बनने वाली है।
बिहार में हैवानियत का गंदा खेल
कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के कादर मंडल टोला वार्ड नंबर-4 में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। अंधविश्वास के जाल में फंसे कुछ ग्रामीणों ने डायन और भूत भगाने के शक में दो व्यक्तियों उमेश मंडल और मोहम्मद इकबाल को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया। भीड़ ने न केवल उनकी बेरहमी से पिटाई की बल्कि उन्हें जबरन मल पिलाकर इस अमानवीय कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया।
प्रभावित इलाकों का किया हवाई सर्वेक्षण
बिहार में बारिश और बाढ़ का कहर लगातार जारी है। गंगा नदी के जलस्तर में थोड़ी कमी आई है, लेकिन संकट अभी भी टला नहीं है। भोजपुर, भागलपुर, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार और मुंगेर समेत कई जिलों में बाढ़ का पानी लोगों की जिंदगी को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है। खेत डूब गए हैं, सड़कें टूट गई हैं और कई गांव अब भी पूरी तरह पानी में डूबे हुए हैं।
प्रशांत किशोर का नीतीश पर बड़ा हमला
जन सुराज के संस्थापक और राजनीतिक रणनीतिकार से जननेता बने प्रशांत किशोर ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बिहार में बाढ़ की recurring समस्या को लेकर राज्य सरकार की नीति और कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार दो दशकों से केवल हेलीकॉप्टर से निरीक्षण करने का ढोंग कर रहे हैं, लेकिन जमीनी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
आतंकी मुठभेड़ में भागलपुर का जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामुला जिले के उरी सेक्टर में टिका पोस्ट पर आतंकियों से मुठभेड़ में भागलपुर (बिहार) के जवान अंकित यादव (35) शहीद हो गए। मंगलवार रात अचानक हुई फायरिंग में आतंकियों की गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हुए। पहले AIP-06 और फिर देवी पोस्ट लाकर बटालियन के RMO ने ढाई घंटे इलाज किया, लेकिन बुधवार सुबह 6:15 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। सेना ने सुबह 10 बजे बड़े भाई निरंजन यादव को शहादत की सूचना दी।
वोट अधिकार यात्रा की तैयारियों जारी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी ‘वोट अधिकार यात्रा’ के तहत 17 अगस्त को औरंगाबाद आएंगे। शहर के रमेश चौक पर कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद वे कुटुंबा प्रखंड के बभंडीह खेल मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी उनके साथ रहेंगे। यात्रा की सफलता को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और यूथ कांग्रेस के नेताओं ने मैराथन बैठकों और तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है।
6 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक
भारत कल यानी 15 अगस्त को आजादी का 79वां साल मनाने जा रहा है। 15 अगस्त 1947 को देश को अंग्रेज़ी हुकूमत से आजादी मिली थी और तब से हर साल इस दिन को पूरे जोश और गर्व के साथ स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर हर साल देशभर में कई पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को उनके बेहतरीन काम और योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है। इस बार भी स्वतंत्रता दिवस 2025 पर बिहार के तीन आईपीएस अफसर समेत कुल 6 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।
वोट अधिकार यात्रा से कन्हैया कुमार की दूरी
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी 17 से 31 अगस्त तक राज्य में ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकालने जा रहे हैं। इस यात्रा को महागठबंधन के लिए चुनावी माहौल बनाने का अहम कदम माना जा रहा है। हालांकि, इस पूरे कार्यक्रम में कांग्रेस के फायरब्रांड नेता और राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कन्हैया कुमार की गैरमौजूदगी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें