Bihar Top News Today 14 September 2025 : बिहार (BIHAR) में आज 14 सितंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
क्या अकेले चुनाव लड़ेगी मांझी की पार्टी
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर उनकी पार्टी को 15 से 20 सीटें नहीं दी गईं, तो वे अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। मांझी ने दावा किया कि, जरूरत पड़ी तो उनकी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारने से पीछे नहीं हटेगी।
पीएम के दौरे से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 सितंबर को पूर्णिया दौरे से एक दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार में एक बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के बिहार चीफ महबूब आलम नदवी को किशनगंज से गिरफ्तार किया है। महबूब आलम कटिहार जिले के हसनगंज थाना क्षेत्र के बंशीबाड़ी गांव का रहने वाला है। उसे शुक्रवार को किशनगंज के हलीम चौक के पास से पकड़ा गया। NIA की चार्जशीट के मुताबिक वह 2022 के चर्चित फुलवारी शरीफ साजिश मामले में 19वां आरोपी है। इस केस में पहले ही PFI से जुड़े 18 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
अवैध खनन के मामले में 24 गिरफ्तार
जिले में सोन नदी से अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने एक बालू लदी नाव जब्त की है और 24 लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोईलवर थाना क्षेत्र में हुई। सूत्रों के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि सोन नदी में डोरीगंज की ओर से खाली नावें आकर बबुरा, चांदी और कोईलवर थाना क्षेत्रों में रात के अंधेरे में अवैध रूप से बालू की खुदाई कर रही हैं। बालू लादने के बाद इन्हें वापस डोरीगंज भेजा जा रहा था। इस सूचना पर भोजपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर-02) रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कोईलवर थाना पुलिस और सशस्त्र बलों की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
हड़ताल पर एंबुलेंस कर्मी
जिले में 102 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी है। सदर अस्पताल परिसर में सभी एम्बुलेंस कर्मी अपनी गाड़ियों को खड़ा कर धरने पर बैठे हैं और सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हड़ताल की वजह से आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं बाधित हो रही हैं और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विधायक के खिलाफ हुए लोग
राजगीर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए घटक दलों की एक अहम चिंतन बैठक रविवार को एक निजी मैरिज हॉल में आयोजित की गई। बैठक में स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मौजूदा विधायक कौशल किशोर के कार्यकाल पर गहरा असंतोष जताया और टिकट बदलने की मांग को लेकर एकजुटता दिखाई।
राजनीति में आ सकता है भूचाल
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है। इसी बीच बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन के बयान ने राजनीति का पारा और चढ़ा दिया है।
मुजफ्फरपुर में आयोजित रघुवंश प्रसाद सिंह की 5वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे आनंद मोहन ने कहा कि, सिंहासन पर कौन बैठेगा, ये ‘भूरा बाल’ तय करेगा। भूमिहार, राजपूत, ब्राह्मण और लाला (भूरा बाल) ही राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएंगे।
फिर हुआ हादसा
मोतिहारी जिले के आदापुर थाना क्षेत्र से शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां सरकारी विद्यालय के तीन मासूम छात्र नहर में डूबकर अपनी जान गंवा बैठे। इस दर्दनाक हादसे से पूरे इलाके में मातम पसर गया है।
सभी सीटों पर लड़ेगी बसपा
रामजी गौतम जनता को जागरूक करने के लिए बिहार पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि, जागरूकता यात्रा के माध्यम से बिहार की जनता को हम लोग जागरुक कर रहे हैं। बिहार में अपराध और किसके शासनकाल में क्या-क्या हुआ है? उसे बताने का काम कर रहे हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि, चुनाव आया है तो मोदी जी को बिहार याद आया है। चुनाव है लोग आते-जाते रहेंगे। वहीं इस दौरान रामजी गौतम ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि हमारी पार्टी 243 सीट पर चुनाव लड़ेगी। हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है।
लोकतंत्र का पौधा बना वटवृक्ष
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को पटना पहुंचे और अखिल भारतीय यादव महासभा अहीर की बिहार इकाई द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के विचारों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसकी जड़ों को हमारे पूर्वजों ने इतना मजबूत बनाया है कि यह अब एक विशाल वटवृक्ष का रूप ले चुका है।
एनडीए में मचा घमासान
बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है एनडीए के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान तेज होती जा रही है। मोतिहारी विधानसभा सीट को लेकर अब बीजेपी और जदयू आमने-सामने हैं। जहां बीजेपी ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सांसद राधामोहन सिंह के जरिए वर्तमान विधायक प्रमोद कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है वहीं जदयू के युवा नेता दिव्यांशु भारद्वाज ने खुद को एनडीए का संभावित उम्मीदवार घोषित कर एक नया सियासी मोड़ ला दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें