BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 14 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

पशुपति पारस ने तोड़ा NDA से नाता

आरएलजेपी प्रमुख पशुपति पारस ने आज सोमवार (14 अप्रैल) को अंबेडकर जयंती के अवसर पर बापू सभागर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला और सरकार को दलित विरोधी बताया. इसके साथ ही उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि, आज से एनडीए से हमारी पार्टी का कोई नाता रिश्ता नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…

महागठबंधन की बैठक से पहले दिल्ली दौरे पर तेजस्वी

बिहार चुनाव को लेकर आने वाली 17 अप्रैल को पटना में महागठबंध की एक बड़ी बैठक होने वाली है. हालांकि इस बैठक से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 अप्रैल को दिल्ली दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और राहुल गांधी के साथ सीट शेयरिंग और सीएम फेस समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर…

पांच दिन बाद लालू को मिल सकती है छुट्टी

राजद सुप्रीमो लालू यादव इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने लालू प्रसाद की तबीयत को लेकर बताया है कि, लालू प्रसाद का घाव धीरे-धीरे भर रहा है और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. डॉक्टरों ने बताया कि, लालू यादव अभी और पांच दिन अस्पताल में भर्ती रहेंगे. इसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. पढ़ें पूरी खबर…

पोस्टर वार, राजद को बताया दलित विरोधी

अंबेडकर जयंती के मौके पर पटना की सड़को पर पोस्टर वाली राजनीति भी देखने को मिली. पटना की सड़कों पर लगे इस पोस्टर में राजद को दलित का विरोधी बताया गया है. पोस्टर के लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप की तस्वीर लगा कर लिखा गया है कि, दलितों वंचितों के अपमान को नहीं भूलेगा बिहार. पोस्टर में आगे लिखा गया है कि, लालू यादव ने दलित नेता मांझी जी पर अभद्र टिप्पणी कर अपमान किया था, तो तेज प्रताप ने मांझी समाज पर ही अभद्र टिप्पणी की थी. पढ़ें पूरी खबर…

राहुल के बाद बिहार दौरे पर खरगे

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी सभी पार्टियां अपने-अपने तरह से कर रही है. वहीं, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी चुनावी मोड में आ गई है. कांग्रेस के बड़े नेताओं का लगातार बिहार दौरा हो रहा है. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 19 अप्रैल को बक्सर और 20 अप्रैल को पटना में कांग्रेस के कार्यक्रम में भाग लेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार के शिक्षक ने मध्य प्रदेश की युवती से किया दुष्कर्म

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जहां बिहार के एक शिक्षक ने प्रतियोगी परीक्षा का टिप्स देने के बहाने होटल पर लड़की को मिलने बुलाया फिर उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक सोशल मीडिया पर ऑनलाइन कोचिंग क्लास लगाकर कर गणित विषय की स्टडी कराता है. सिविल लाइन थाने में शिकायत के बाद शिक्षक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

हरियाणा सीएम के एक बयान से बिहार में सियासी बवाल

हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी के एक बयान से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है. CM सैनी ने कहा कि, हरियाणा के बाद अब बिहार की बारी है. यह विजय की पताका रुकनी नहीं चाहिए. उन्होंने कहा, विजय का झंडा बिहार के अंदर भी फहराया जाएगा और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विजय का झंडा फहराया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर…

2 कट्ठा 6 धुर जमीन को लेकर गोलीबारी

सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच आज सोमवार (14 अप्रैल) को  2 कट्ठा 6 धुर जमीन विवाद में जमकर गोलीबारी देखने को मिली. गोलीबारी की इस घटना में गोली लगने से एक पक्ष के एक 70 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक और एक 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

जहानाबाद में गुजरात के व्यापारी की हत्या

बिहार के जहानाबाद में दो दिन पहले नेशनल हाईवे के किनारे एक शव मिला था. जिसकी शिनाख्त हो गई है. सड़क किनारे पड़ा वह शव गुजरात के एक बड़े व्यवसायी का था, जो चार दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरा था और वहीं से उसका अपहरण हो गया था. पुलिस के मुताबिक व्यवसायी को जालसाजों ने झांसा देकर पटना बुलाया था. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- पटना: मंत्री हरि साहनी की अगुवाई में कल मनाई जाएगी निषादराज गुहा की जयंती, गंगा नदी में नाव रैली का आयोजन