BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज सोमवार 14 जुलाई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…..
तो वह मूत्र ही है- तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज फिर एक बार विवादित बयान दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि, कई भाजपा के नेता और बाबा लोग जो कहते हैं मूत्र पीजिए तो क्या वह शुद्ध का काम है? हमको लगता है कि मुद्दे की बात करें तो बेहतर होगा, बिना किसी सच्चाई के सूत्र के हवाले से अफवाह फैला रहा है, तो वह मूत्र ही है. पढ़ें पूरी खबर……..
युवक ने फोड़ डाला दरोगा का सिर
सहरसा स्टेडियम परिसर में चल रहे होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर तैनात महिला थाना के दरोगा करमन कुमार के साथ आज सोमवार को पानी मांगने को लेकर एक एजेंसी कर्मी से विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हुई. इस घटना में दरोगा का सिर फट गया, और उन्हें तत्काल सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. पढ़ें पूरी खबर…..
पप्पू यादव और रोहिणी को मानहानि का नोटिस
भाजपा के नेता और बिहार सरकार में मंत्री जीवेश मिश्रा पर विपक्ष के द्वारा लगाए गए आरोपों को भाजपा ने निराधार बताया है. भाजपा ने साफ किया कि विपक्ष द्वारा दवा बनाने को लेकर लगाए जा रहे सभी आरोप भ्रामक और राजनीति से प्रेरित हैं. इसे लेकर पप्पू यादव और रोहिणी आचार्या समेत अन्य नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भेजा गया है. पढ़ें पूरी खबर…..
पप्पू यादव ने बताया कौन है EC का सूत्र?
पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने आज सोमवार (14 जुलाई) को एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, जिस तरह से चुनाव आयोग सूत्र के सहारे फर्जी खबर प्लांट करा रहा है, उससे साफ़ पता चलता है कि चुनाव आयोग राजनीतिक पार्टी बन गई है, उसके सूत्र का गुणसूत्र (DNA) बीजेपी का है. पढ़ें पूरी खबर…..
BLO के घूस लेने का वीडियो वायरल
गयाजी जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया को लेकर खुलेआम पैसे वसूलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो जिले के मानपुर प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 का है, जहां बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) गौरीशंकर द्वारा मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर….
राहुल के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की मांग
पप्पू यादव ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि, बिहार में विपक्ष को यदि सफलता हासिल करनी है तो चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में ही लड़ा जाना चाहिए. उनके मुताबिक, “राहुल गांधी के नेतृत्व पर जनता को भरोसा है. कांग्रेस न केवल राष्ट्रीय सोच रखती है, बल्कि बड़े स्तर पर राजनीति करती है, जो बिहार के लिए जरूरी है.”
नीरज कुमार का तेजस्वी पर बड़ा हमला
तेजस्वी यादव द्वारा सूत्र को मूत्र बताने पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, मैं सीधा आरोप लगा रहा हूं कि अगर आपने ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया है, तो इसका मतलब है कि आप राजनीतिक रूप से ही नहीं, बल्कि असल में भी अश्लील शब्दों का उपयोग करते हों, शायद अपने घर में भी. पढ़ें पूरी खबर……
गोपाल खेमका हत्याकांड पर बड़ा खुलासा
राजधानी पटना के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड को लेकर लगातार पटना पुलिस तकनीकी सहारा लेकर जांच कर रही है. हत्या का सुपारी देने वाला अशोक साव का करीबी कारोबारी और एक महिला भी शक के घेरे में आई है. 4 लाख की सुपारी देने की तकनीकी साक्ष्य पटना पुलिस को मिल गई है. पढ़ें पूरी खबर…….
‘जो बुलेट चलाएगा, वह बुलेट खाएगा’
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, जो बुलेट चलाएगा वह बुलेट खाएगा. लेकिन एनडीए की सरकार में कोई भी अपराधी बख्सा नहीं जाएगा. दरअसल मंत्री संतोष कुमार सिंह कैमूर पहुंचे थे, जहां उन्होंने मडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर…..
बेगूसराय में दिनदहाड़े दो युवकों को मारी गोली
बेगूसराय में अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला, जहां बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े 2 युवकों गोली मार दिया, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर….
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें