BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 14 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
शहीद जवान पर डिप्टी सीएम का विवादित बयान
डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शहीद हुए जवान रामबाबू सिंह को लेकर एक विवादित बयान दिया है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि, जवान का निधन बीमारी के कारण हुआ और सरकार को इसकी सूचना नहीं मिली. यदि उन्हें जानकारी होती, तो वह सबसे पहले वहां पहुंचते. बता दें कि सीजफायर के बाद पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में रामबाबू सिंह को गोली लगी थी, जिसके बाद वह शहीद हो गए थे. पढ़े पूरी खबर…
‘भाजपा को हुआ लालू-तेजस्वी फोबिया’
बिहार बीजेपी ने आज राजद का एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में राजद प्रमुख लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के घोटालों के बारे में जानकारी दी गई थी. गाने के माध्यम से बताया गया है कि लालू और तेजस्वी ने कौन-कौन सा घोटाला किया हैं. बीजेपी के इस पोस्टर पर राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि, भाजपा एआई वीडियो के माध्यम से लालू और तेजस्वी फोबिया का शिकार बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर….
30 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी 30 मई को आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आ रहे हैं. वे सासाराम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और बिहार को अरबों रुपये की सौगात देंगे. इसमें पटना के जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और पटना-सासाराम फोरलेन हाईवे का शिलान्यास शामिल है. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार पुलिस ने आर्मी जवान के साथ की बर्बरता
बिहार के गया में पुलिस ने एक आर्मी जवान मनोज कुमार के साथ अमानवीय व्यवहार करते हुए उसकी सरेआम पिटाई की और फिर थाने ले जाकर उसकी कमर में गमछा बांध दिया. इसके बाद, जवान से ‘सकुशल हूं’ लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया. यह पूरी घटना पुलिस के कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाती है और इसके बाद स्थानीय नागरिकों और अधिकारियों ने इसकी कड़ी निंदा की है. पढ़ें पूरी खबर…
चाची के प्यार के लिए चाचा का मर्डर
बेगूसराय में बीते 11 मई को हुए चंदन कुमार शर्मा मर्डर केस की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही घटना का खुलासा करते हुए आरोपी छोटू कुमार (21) और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का भतीजा है, जिसने अपनी चाची से एकतरफा प्यार में इस घटना को अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर…
बेटी की डोली के बाद उठी पिता की अर्थी
बिहार के गया जिले से एक बेहद मार्मिक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक तरफ बेटी की डोली घर से निकली, तो दूसरी तरफ पिता की अर्थी उठी. पिता अपनी बेटी की विदाई का गम बर्दाश्त नहीं कर सके और उनकी मौत हो गई. पूरी घटना गया जिले के बोधगया प्रखंड के जैतिया गांव में हुई. घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. पढ़ें पूरी खबर…
बिहार का एक और जवान शहीद
देश की सीमा पर बिहार का एक और जवान शहीद हो गया है. नवादा के रूपौ थाना के बिहार का एक और जवान मनीष कुमार शहीद हो गए. दो माह पहले हुई उनकी शादी हुई थी. जवान मनीष कुमार के जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद होने की खबर मिली है. वे लगभग 22 वर्ष के थे. पढ़ें पूरी खबर…
महिला ने 4 बच्चों के साथ खाया जहर
बिहार के औरंगाबाद में एक महिला ने अपने 4 बच्चों के साथ जहर खा लिया. घटना में 3 बच्चों की मौत हो गई, जबकि महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर है. बताया जा रहा है कि महिला ने रफीगंज स्टेशन पर अपने चारों बच्चों को जहर दे दिया. दरअसल, पति-पत्नी का रफीगंज स्टेशन परिसर में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, इसके बाद महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया. पढ़ें पूरी खबर…
पूर्व मुखिया प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या
राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बेखौफ अपराधी दिनदहाड़े आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिए जा रहे हैं. जिले के नौबतपुर में आज बुधवार (14 मई) को नौबतपुर के चिरौरा गांव में अपराधियों ने अपने दोस्तों के साथ दालान में बैठे पूर्व मुखिया प्रत्याशी प्रशांत कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर…
मां ने बेटों से करवा दी पति की हत्या
बिहार के गया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति का प्राइवेट पार्ट अपने बेटों से पत्थर से कुचलवा दिया. आरोप है कि मां के इशारे पर बेटों ने पिता का प्राइवेट पार्ट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम ईंट और पत्थर से दिया गया. पुलिस आरोपी दोनों बेटों और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर…
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें