Bihar Top News Today 15 december 2025: बिहार (BIHAR) में आज 15 दिसम्बर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
प्रदेश अध्यक्ष बने संजय सरावगी
भाजपा ने संगठनात्मक बदलाव करते हुए पूर्व मंत्री और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी को बिहार का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। सोमवार को पार्टी की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की गई। संजय सरावगी को संगठन और सरकार दोनों स्तरों पर लंबे अनुभव का लाभ मिला है जिसे देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इससे पहले बिहार भाजपा की कमान दिलीप कुमार जायसवाल के पास थी। पार्टी को उम्मीद है कि संजय सरावगी के नेतृत्व में बिहार में संगठन और अधिक मजबूत होगा तथा आगामी चुनावों में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी।
लाखों के जिंदा कछुए बरामद
गयाजी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ऑपरेशन विलेप के तहत वन्यजीव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। नेताजी एक्सप्रेस के जनरल कोच से 76 जिंदा कछुओं की बरामदगी की गई है। सभी कछुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित प्रजाति के हैं जिनकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 38 लाख रुपये बताई जा रही है।
हिजाब पर बवाल
शहर में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1283 आयुष चिकित्सकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री आवास में आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में नव-नियुक्त डॉक्टर इस समारोह में शामिल हुए जहां सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की बात कही गई। पत्र लेने पहुंची महिला आयुष डॉक्टर नुसरत परवीन जब मंच पर मुख्यमंत्री के पास पहुंचीं तो मुख्यमंत्री ने उन्हें नियुक्ति पत्र सौंप दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री महिला डॉक्टर को देखकर मुस्कुराए। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने उनके हिजाब की ओर इशारा करते हुए पूछा ये क्या है जी? महिला डॉक्टर ने जवाब दिया हिजाब है सर। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा हटाइए इसे।
फर्जी निगरानी अधिकारी का भांडाफोड़
मधेपुरा पुलिस ने निगरानी विभाग का फर्जी अधिकारी बनकर अवैध वसूली करने वाले एक शातिर व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को निगरानी विभाग का पुलिस पदाधिकारी बताकर सड़क पर वाहनों को रोकता था और लोगों को डराकर पैसे वसूल करता था। सदर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति निगरानी विभाग का अधिकारी बनकर सड़क पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहा है। सूचना के आधार पर सदर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसी दौरान आर्मी टी-शर्ट पहने एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे खदेड़कर पकड़ लिया गया।
हादसे में दो की मौत
सुपौल जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में एक पिता और उसके पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सदर बाजार के पास गंगा पेट्रोल पंप के समीप एनएच-327ई पर हुई। मृतकों की पहचान पिपरा प्रखंड के जोलहनियां गांव निवासी राममोहन गोस्वामी उर्फ शंभू और उनके पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राममोहन गोस्वामी अपने दोनों बेटों रोहित कुमार और मंटुन कुमार के साथ बाइक से सुपौल रेलवे स्टेशन जा रहे थे। तीनों को राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़नी थी।
शराबबंदी कानून पर सियासत
बिहार में शराबबंदी कानून को लेकर पक्ष और विपक्ष आमने – सामने आ गए। राष्ट्रीय जनता दल के नेता ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन इसे लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर अपनी पीड़ा जाहिर की है। उन्होंने बताया कि मांझी का कहना है कि शराबबंदी के नाम पर सबसे अधिक मार गरीबों पर पड़ रही है। छोटे मामलों में गरीब और वंचित तबके के लोग बड़ी संख्या में जेलों में बंद हैं जबकि अमीर और रसूखदार लोगों के लिए कार्रवाई का पैमाना अलग दिखाई देता है। उन्होंने इसे दोतरफा कार्रवाई करार देते हुए व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए।
किशोर की हत्या
बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरचंदपुर गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। पड़ोस के बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद को सुलझाने पहुंचे एक किशोर की ईंट-पत्थरों से बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक की पहचान सिरचंदपुर निवासी मोहम्मद दिलशाद के रूप में की गई है। परिजनों के अनुसार दिलशाद बच्चों के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने गया था। इसी दौरान मोहम्मद सोनू, मोहम्मद रकीब, मोहम्मद कमरूद और मोहम्मद बुलबुल ने उस पर अचानक हमला कर दिया।
कांग्रेस में शामिल होंगे प्रशांत किशोर?
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार उतरी जनसुराज पार्टी के नेता और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में कांग्रेस महासचिव और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की है। इस बैठक के बाद पटना से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह मुलाकात वर्ष 2027 में उत्तर प्रदेश पंजाब समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीतिक विमर्श के उद्देश्य से हुई। हालांकि इस पर जनसुराज या कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मुजफ्फरपुर में लाखों की लूट
मुजफ्फरपुर कांटी थाना क्षेत्र में शनिवार को माइक्रोफाइनेंस कंपनी के प्रतिनिधि से 17 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है जो हर पहलू से जांच में जुटी हुई है।
पिता ने बच्चों के साथ लगाई फांसी
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नवलपुर मिश्रौलिया गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपने पांच बच्चों के साथ फांसी लगाने की कोशिश की, जिसमें पिता समेत तीन बेटियों की मौत हो गई जबकि दो बेटे किसी तरह जान बचाने में सफल रहे। एक ही परिवार में चार मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान अमरनाथ राम (40) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि रविवार की रात अमरनाथ ने अपनी तीन बेटियों राधा कुमारी (11), राधिका (9) और शिवानी (7) के साथ घर के अंदर फांसी लगा ली। सोमवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें



