Bihar Top News Today 15 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 15 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

29 मंत्रियों में सिर्फ एक हारे

NDA को स्पष्ट बहुमत देकर सबको चौंका दिया। मोदी-नीतीश की जोड़ी एक बार फिर सत्ता में लौट आई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदा मंत्रिपरिषद के कुल 29 मंत्री मैदान में थे, जिनमें से 28 ने धमाकेदार जीत हासिल की. सिर्फ एक मंत्री को हार का सामना करना पड़ा. जदयू कोटे से कैबिनेट मंत्री सुमित कुमार सिंह चुनाव हार गए।

गांधारी पोस्टर ने पकड़ी सुर्खियां

शहर के डाकबंगला चौराहे से लेकर राजेंद्र नगर तक कई जगहों पर लगा एक पोस्टर इन दिनों सबसे अधिक चर्चा में है। इस पोस्टर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद नेता तेजस्वी यादव और पार्टी के सांसद संजय यादव को दिखाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि पोस्टर में राबड़ी देवी की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और उन्हें गांधारी के रूप में दर्शाया गया है।

पांच सदस्यों की जलकर मौत

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। वार्ड 13 में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया है।

मुख्यमंत्री चेहरे की तैयारी कर रही

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए (नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस) को मिली प्रचंड जीत का श्रेय अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति को दिया जा रहा है। इस जीत के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने साफ तौर पर कहा कि बिहार की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है। लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि अपने पूरे बयान में जायसवाल ने कई बार प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह का उल्लेख किया जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम तक नहीं लिया। इसके चलते राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है कि क्या भाजपा इस बार नीतीश कुमार के चेहरे को आगे बढ़ाने के मूड में है या अपनी अलग मुख्यमंत्री चेहरे की तैयारी कर रही है।

जनसुराज ने लगाया गंभीर आरोप

जन सुराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने विधानसभा चुनाव में हुई हार को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उदय सिंह ने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने करीब 40 हजार करोड रुपए खर्च करके बिहार के वोटरों से वोट खरीदा। उन्होंने अभी कहा कि 14 हजार करोड रुपए ब्लड बैंक से लिए गए लोन में खर्च किए गए हैं और राज्य के पास शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी क्षेत्र में खर्च करने के लिए पैसे नहीं बचे हैं।

रोहिणी आचार्य ने परिवार से तोड़ा नाता

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की करारी हार के बाद पार्टी के भीतर हलचल और तेज हो गई है। इसी बीच लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरे राजनीतिक गलियारे में सनसनी मचा दी है। रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है।

नेताओं ने दिल्ली में बढ़ाई हलचल

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए को मिले प्रचंड जनादेश के बाद सरकार गठन की गतिविधियां तेजी से आगे बढ़ने लगी हैं। इसी सिलसिले में जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री पद से लेकर विभागों के बंटवारे तक पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। संजय झा और ललन सिंह की मुलाकात के तुरंत बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शाह के आवास पहुंचे।

राहुल गांधी से होता है बीजेपी का भला

बीजेपी सांसद संजय जायसवाल का बयान चर्चा में आ गया। उन्होंने राहुल गांधी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा राहुल गांधी जब भी बोलते हैं, बीजेपी का ही भला होता है। जिस वोट चोरी की बात वे कर रहे थे, वो बिहार में थी ही नहीं। जनता ने गरीब कल्याण की योजनाओं पर भरोसा किया और हमें ऐतिहासिक जीत दी।

क्या डिप्टी सीएम बनेंगे यादव?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA को मिले प्रचंड बहुमत ने पूरे राज्य में नई राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। नतीजों के बाद जैसे ही नई सरकार की हलचलें जारी है। मुख्यमंत्री आवास पर शनिवार की सुबह यहां का माहौल कुछ ऐसा रहा कि हर कुछ मिनट पर किसी वरिष्ठ नेता की गाड़ी अंदर आती जाती दिखती रही। सुबह की शुरुआत विजय कुमार चौधरी के पहुंचने से हुई। उनकी मौजूदगी ने साफ संकेत दिया कि सरकार गठन की शुरुआती बातचीत शुरू हो चुकी है। थोड़ी ही देर में दानापुर से विजयी रहे और लंबे समय से भाजपा के कद्दावर चेहरे बन चुके रामकृपाल यादव भी नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।रामकृपाल यादव से पत्रकारों ने उनसे डिप्टी सीएम बनने की संभावनाओं पर सवाल पूछा, तो उन्होंने हल्की मुस्कान के साथ बस इतना कहा ये सब पार्टी नेतृत्व तय करेगा। फिलहाल मुझे कुछ नहीं पता। उनकी यह प्रतिक्रिया संकेत दे गई कि अंदरखाने में चर्चा जरूर चल रही है पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं।

साथ जिए और साथ चले गए

मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा मामला आया जिसको सुनकर सब ने कहा कि साथ जिए और साथ चले गए। दरअसल शहर के कटरा प्रखंड के खंगूरा डीह पंचायत में शनिवार का दिन ऐसा घटा जिसे गांव वाले आने वाले कई वर्षों तक भूल नहीं पाएंगे। वार्ड नंबर 10 में रहने वाले 81 वर्षीय महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी सुकुमारी देवी की कुछ घंटों के अंतराल पर हुई मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। लोग इसे सच्चे प्रेम और अटूट साथ का ऐसा उदाहरण बता रहे हैं, जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।