BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज गुरुवार 15 मई को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

राहुल गांधी समेत 20 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुरुवार को बिहार दौरे पर थे. उनके खिलाफ दरभंगा के लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है. राहुल गांधी सहित 20 नामजद लोग के अलावा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राहुल गांधी के खिलाफ एक साथ दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है. पढ़ें पूरी खबर….

बिहार में कितना सफल रहा राहुल गांधी का दौरा?

अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अब दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों से बातचीत में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, मैं छात्रों से बातचीत करने के लिए दरभंगा आया था. कार्यक्रम को डिस्टर्ब किया गया. रोकने की कोशिश की गई, लेकिन हमने कार्यक्रम किया और मेरा काम हो गया. पढ़ें पूरी खबर…

राहुल को रोके जाने पर भड़की प्रियंका

राहुल गांधी को अंबेडकर कल्याण छात्रावास में जाने से रोके जाने पर कांग्रेस सांसद और बहन प्रियंका गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, ‘शिक्षा, न्याय और संवाद’ में जाने से रोकना शर्मनाक है. प्रियंका ने JDU-BJP गठबंधन की सरकार को तानाशाही पर उतारू बताया और सवाल किया कि क्या बिहार में नेता प्रतिपक्ष का जाना अपराध है? पढ़ें पूरी खबर…

जिंदा जलने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत

पूर्वी चंपारण रक्सौल अनुमंडल के आदापुर प्रखंड अंतर्गत नरकटिया बाजार में आज गुरुवार (15 मई) की सुबह एक भीषण अगलगी घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया. इस हृदयविदारक हादसे में 3 मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच गाय, छह बकरियां और घर का सारा सामान राख हो गया. पढ़ें पूरी खबर…

बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में लगी आग

राजधानी पटना स्थित बिहार निर्वाचन आयोग के कार्यालय में आज गुरुवार की सुबह अचानक आग लग गई. कार्यालय में आग लगने से हड़कंप मच गया. आनन-फानन फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने का मुख्य कारण एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर…

पूर्णिया में पिता ने अपनी ही बेटी को मार डाला

पूर्णिया में एक पिता ने शक की वजह होने से अपनी छोटी बेटी की नाक और मुंह दबाकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर…

बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में मुन्ना शुक्ला को झटका

बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में अपराधी से नेता बने विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उनकी आजीवन कारावास की सजा को बरकरार रखा है. जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने 3 अक्टूबर 2024 के फैसले की समीक्षा याचिका खारिज कर दी है, जिसमें कहा गया कि समीक्षा का कोई आधार नहीं है. पढ़ें पूरी खबर…

बस में आग लगने से 5 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

लखनऊ में किसान पथ पर डबल डेकर बस में लगी भीषण आग में बिहार के 5 यात्रियों की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. आग में 2 मासूम बच्चों की भी जिंदा जलकर मौत हो गई. जिसमें साढ़े तीन साल के देवराज और 2 साल की साक्षी की भी जान चली गई. मौके से ड्राइवर और कंडेक्टर फरार हो गए. बस बिहार से दिल्ली के लिए जा रही थी. पढ़ें पूरी खबर…

शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण

मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और गर्भपात होने के बाद मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. मामले में युवती ने नगर थाने में प्राथमिकी कराई है. इसमें दरभंगा बराउर कमलपुर के श्याम बाबु यादव समेत अन्य को नामजद करते हुए 5 अज्ञात को आरोपित किया है. पढ़ें पूरी खबर…

लूट के दौरान शिक्षक को मारी गोली

पूर्णिया के जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा में गुरुवार की सुबह स्कूल जा रहे शिक्षक को लूट के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी. घायल शिक्षक को ग्रामीणों ने मुरलीगंज सीएचसी पहुंचाया. डॉक्टर के अनुसार 2 गोली कमर में लगी है, ज्यादा खून बह जाने की वजह से शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘राहुल बाबा IN, कांग्रेस OUT’ जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर ली चुटकी, सीएम नीतीश को बधाई देते हुए कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी